Hindi Newsदेश न्यूज़Varun Gandhi revealed stone pelting Vande Bharat Express Shiv Sena broken threat MVA Pakistan loan - India Hindi News

2 बार ऑफर किया गया था मंत्रिपद, लेकिन... वरुण गांधी का दावा; पढ़ें दिन की 5 बड़ी खबरें

भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने आर अश्विन, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है। भारत के RRR ने नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की बैंड बजा दी है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 12 Feb 2023 01:04 AM
share Share

तेलंगाना में सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी करने की घटना सामने आई है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच जारी है। वहीं, आईएमएफ से लोन की चाहत लिए पाकिस्तान अब उसकी शर्तों को लागू करने में जुट गया है। आईएमएफ को संतुष्ट करने के लिए उसने किसानों समेत सभी बिजली उपभोक्ताओं पर नए टैक्स लगाने की मंजूरी दे दी है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए शनिवार की 5 बड़ी खबरें...

2 बार ऑफर किया गया था मंत्रिपद, वरुण गांधी का दावा
यूपी के पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी कई महीनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अपनी पार्टी से नाराज हैं, जिसकी वजह से राज्य से लेकर केंद्र सरकार के कामकाज के खिलाफ बयानबाजी करके सवाल खड़े कर रहे हैं। मोदी सरकार के दोनों कार्यकालों में वरुण गांधी के पास कोई भी मंत्रिपद भी नहीं रहा है। पढ़ें पूरी खबर... 

वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव, टूटी कांच
केंद्र सरकार की 'ड्रीम ट्रेन' वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया। शुक्रवार शाम सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंका गया। ट्रेन जैसे ही तेलंगाना के महबूबाबाद से गुजर रही थी, बदमाशों ने ट्रेन की खिड़कियों पर पथराव शुरू कर दिया। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, पथराव के कारण ट्रेन की एक खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई। रेलवे पुलिस ने पथराव की घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर...

पहले शिवसेना टूटी अब MVA पर खतरा
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा-बालासाहेबंची शिवसेना (BSS) गठबंधन को मात देने के लिए कई विपक्षी दल एक साथ आ रहे हैं। पिछले महीने ही शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) ने गठबंधन किया है। इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि MVA में VBA को शामिल करने को लेकर उन्हें कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से कोई विरोध नहीं दिखता। पढ़ें पूरी खबर... 

आखिर IMF की शर्तों को लागू करने लगा PAK
आईएमएफ से लोन की चाहत लिए पाकिस्तान अब उसकी शर्तों को लागू करने में जुट गया है। आईएमएफ को संतुष्ट करने के लिए उसने किसानों समेत सभी बिजली उपभोक्ताओं पर नए टैक्स लगाने की मंजूरी दे दी है। इससे सरकार को 170 अरब रुपए का अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद है। पाकिस्तान सरकार ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी खबर... 

भारत के RRR ने बजाई ऑस्ट्रेलिया की बैंड
भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने आर अश्विन, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है। भारत के RRR ने नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की बैंड बजा दी है। पहले टेस्ट मैच में आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा के दमदार प्रदर्शन से भारत ने दुनिया की नंबर 1 टेस्ट टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है। पढ़ें पूरी खबर... 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें