टीना डाबी अचानक पहुंचीं सरकारी स्कूल, बच्चों से ये क्या पूछ लिया
- टीना डाबी ने मिड डे मील के लिए संचालित रसोई और भोजन तैयार करने की प्रक्रिया के बारे में जाना। जिला कलेक्टर ने मिड डे मील भोजन की गुणवत्ता एवं स्वच्छता का ध्यान रखने के निर्देश दिए।
राजस्थान के बाडमेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय संख्या एक का निरीक्षण कर मिड डे मील का फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने मिड डे मील की गुणवत्ता एवं विद्यार्थियों से पुस्तक पढ़वाकर उनके शैक्षणिक स्तर की जांच की।
जिला कलेक्टर के विद्यालय में निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा गया। उन्होंने जिला कलेक्टर टीना डाबी से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। टीना डाबी ने उनका उत्साहवर्धन करते हुए जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य से विद्यार्थियों के अध्ययन एवं उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी ली। साथ ही विद्यार्थियों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाया।
दरअसल, जिला कलेक्टर टीना डाबी ने शुक्रवार सुबह महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय संख्या-1 का निरीक्षण कर शैक्षणिक गतिविधियों, उपलब्ध संसाधनों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने मिड डे मील के लिए संचालित रसोई और भोजन तैयार करने की प्रक्रिया के बारे में जाना। जिला कलेक्टर ने मिड डे मील भोजन की गुणवत्ता एवं स्वच्छता का ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों से पूछा कि मिड डे मील कैसा मिल रहा है। इस पर बच्चों ने जबाव दिया बहुत अच्छा। जिला कलेक्टर ने बच्चों के साथ नीचे बैठकर मिड डे मील की गुणवत्ता जांची। उन्होंने बच्चों से किताबें पढ़वाते हुए उनके शैक्षणिक स्तर को जाना।