पंचायत में शामिल हुए तो तेजाब डालकर बिगाड़ देंगे चेहरा, भाकियू नेता राकेश टिकैत को मिली धमकी
- भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को पंचायत में शामिल होने पर तेजाब उड़ेलकर चेहरा खराब करने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने खूद को खेकड़ा क्षेत्र के सुन्हैड़ा गांव का रहने वाला बताया है।
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को पंचायत में शामिल होने पर तेजाब उड़ेलकर चेहरा खराब करने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने खूद को खेकड़ा क्षेत्र के सुन्हैड़ा गांव का रहने वाला बताया है। भाकियू के जिला प्रवक्ता ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
भाकियू के जिला प्रवक्ता हिम्मत सिंह ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को 19 सितंबर की रात नौ बजे एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खूद को खेकड़ा क्षेत्र के सुन्हैड़ा गांव का रहने वाला बताया। आरोप है कि कॉलर ने चौधरी राकेश टिकैत को पंचायत में शामिल होने पर जान से मारने और तेजाब उड़ेलकर चेहरा बिगाड़ने की धमकी दी। इतना ही नहीं आरोपी ने एक ही जाति को टारगेट कर अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया। हिम्मत सिंह ने बताया कि उक्त नंबर से पहले भी राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को धमकी दी जा चुकी है।
ऐसे में आशंका है कि आरोपी पंचायत या फिर किसी कार्यक्रम में चौधरी राकेश टिकैत पर हमला कर सकता है। शुक्रवार को हिम्मत सिंह भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ एसपी से मिले और आरोपी के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। वहीं, एसपी अर्पित विजयवर्गीय का कहना है कि शिकायती पत्र जांच के लिए दे दिया गया है। धमकी देने वाले व्यक्ति का सुराग लगाया जा रहा है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।