Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai verna including these five sedan are getting huge discounts in september 2024

खुशखबरी: सितंबर में इन 5 सेडान कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, ₹1 लाख से ज्यादा की होगी बचत

हुंडई की एंट्री-लेवल सेडान ऑरा पर कंपनी सितंबर महीने के दौरान 48,000 रुपये तक की छूट दे रही है। बता दें कि कॉम्पैक्ट सेडान की तलाश कर रहे खरीदारों के लिए यह एक शानदार मौका है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 09:51 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच एसयूवी सेगमेंट की बढ़ती डिमांड के बीच अभी भी कुछ सेडान कारों ने मार्केट में अपना दबदबा बना कर रखा है। अगर आप भी अगले कुछ दिनों में नई सेडान कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, सितंबर 2024 के दौरान कई दिग्गज कार निर्माता कंपनियां अपनी पॉपुलर सेडान पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। इनमें हुंडई इंडिया, होंडा और फॉक्सवैगन जेसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। बता दें कि इनमें से कई मॉडल पर ग्राहकों 1 लाख रुपये से भी अधिक की छूट मिल रही है। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 सेडान कारों के बारे में जहां ग्राहकों को तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है।

Hyundai Aura

हुंडई की एंट्री-लेवल सेडान ऑरा पर कंपनी सितंबर महीने के दौरान 48,000 रुपये तक की छूट दे रही है। बता दें कि कॉम्पैक्ट सेडान की तलाश कर रहे खरीदारों के लिए यह एक शानदार मौका है। मार्केट में हुंडई ऑरा का मुकाबला होंडा अमेज और मारुति डिजायर जैसी कारों से होता है। वहीं, पावरट्रेन के तौर पर हुंडई ऑरा में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके अलावा, कार में सीएनजी का विकल्प भी मौजूद है।

ये भी पढ़ें:नई SUV खरीदने जा रहे लोगों के लिए खुशखबरी, इन 5 मॉडल पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Hyundai Verna

दूसरी ओर सितंबर महीने के दौरान हुंडई वरना पर भी कंपनी अधिकतम 50,000 रुपये तक की छूट दे रही है। यह इस सेगमेंट में सबसे नए मॉडलों में से एक है जिसमें फ्यूचरिस्टिक लुक और ADAS टेक्नोलॉजी दी गई है। बता दें कि हुंडई वरना में पावरट्रेन के तौर पर 1.5-लीटर का टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है।

Honda Amaze

होंडा अपनी पॉपुलर सेडान अमेज पर सितंबर महीने के दौरान बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ग्राहकों को सितंबर महीने के दौरान होंडा अमेज पर अधिकतम 1.12 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। बता दें कि पॉवरट्रेन के तौर पर होंडा अमेज में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है।

Honda City

दूसरी ओर होंडा अपनी लोकप्रिय होंडा सिटी पर सितंबर महीने के दौरान अधिकतम 1.14 लाख रुपये तक की छूट ऑफर कर रही है। बता दें कि मार्केट में होंडा सिटी का मुकाबला हुंडई वरना, वर्टस और स्लाविया जैसी कारों से होता है।

ये भी पढ़ें:मार्केट में एंट्री को तैयार निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट, लॉन्च से पहले फिर हुई स्पॉट

Volkswagen Virtus

दसरी ओर फॉक्सवैगन अपनी पॉपुलर और स्टाइलिश वर्टस पर सितंबर महीने के दौरान 1.2 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। बता दें कि फॉक्सवैगन वर्टस में पावरट्रेन के तौर पर 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें