CM को लेकर कर्नाटक कांग्रेस में बढ़ा नाटक, मॉरीशस में भारत के मिलिट्री बेस के क्या मायने; टॉप-5 न्यूज
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नरेश गोयल को एक सितंबर को गिरफ्तार किया था और एजेंसी ने मंगलवार को मुंबई में विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम अदालत के समक्ष उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था।

ईडी ने जेट संस्थापक नरेश गोयल और दूसरों की 538 करोड़ रुपये कीमत की संपत्तियां जब्त कीं। कुर्क की गई संपत्तियों में 17 फ्लैट, बंगले और वाणिज्यिक परिसर शामिल हैं। लंदन, दुबई और भारत के विभिन्न शहरों में स्थित ये संपत्तियां जेट एयर प्राइवेट लिमिटेड और जेट एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड जैसी विभिन्न कंपनियों, गोयल, उनकी पत्नी अनीता और बेटे निवान के नाम पर हैं। वहीं, भारत और चीन के बीच पिछले कई सालों से तनाव बना हुआ है। एलएसी पर दोनों देशों की सेनाएं कई बार आमने-सामने आ चुकी हैं। चीन का यहां तक कि भारत से ही विवाद नहीं चल रहा, बल्कि दुनिया के कई और देशों के साथ उसके रिश्ते अच्छे नहीं हैं। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए बुधवार की टॉप-5 न्यूज
राजभर का मंत्री बनना तय, दारा पर फैसला नहीं
सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर का योगी कैबिनेट में मंत्री बनना तय हो गया है। बुधवार को दिल्ली पहुंचे सीएम योगी ने गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा के साथ बैठक की। बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार को हरी झंडी दे दी गई है। कहा जा रहा है कि दिवाली से पहले ही कैबिनेट का विस्तार होगा और ओपी राजभर के अलावा दो तीन अन्य लोगों को भी मंत्री बनाया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर...
CM को लेकर कर्नाटक कांग्रेस में बढ़ा नाटक
कर्नाटक कांग्रेस में आंतरिक कलह बढ़ती ही जा रही है और उसे थामने के लिए दिल्ली से केसी वेणुगोपाल और रणदीप सिंह सुरजेवाला अचानक ही बेंगलुरु पहुंचे हैं। इस दौरान दोनों नेताओं ने सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार से बुधवार को मुलाकात की। पिछले कुछ दिनों से राज्य में मुख्यमंत्री बदलने को लेकर कई बयान दिए गए थे और इससे पार्टी के भीतर कलह साफ दिख रही थी। पढ़ें पूरी खबर...
नरेश गोयल की बढ़ीं मुश्किलें, ₹538 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बैंक फ्रॉड के एक मामले में जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल और पांच अन्य के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने इस मामले में ₹538 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त की है। इससे पहले ईडी ने 31 अक्टूबर को नरेश गोयल समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। यह मामला केनरा बैंक में 538 करोड़ रुपये के फ्रॉड से जुड़ा है। पढ़ें पूरी खबर...
गुजरात के बाद बिहार में पटेल पर BJP का क्या गेमप्लान?
बिहार में नीतीश कुमार की जेडीयू के कोर वोट बैंक लव-कुश को तोड़ने में जुटी भाजपा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को सामने रखकर एक गेमप्लान बनाया है। गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नर्मदा किनारे सरदार पटेल की 597 फीट (182 मीटर) ऊंची प्रतिमा लगवाई है जो दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है। बिहार में बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पटेल जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश के गृह जिला नालंदा में ऐलान किया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में भाजपा जीती तो पटेल की 243 फीट ऊंची प्रतिमा राज्य सरकार बनवाएगी। पढ़ें पूरी खबर...
मॉरीशस में भारत का मिलिट्री बेस तैयार, क्या मायने
भारत और चीन के बीच पिछले कई सालों से तनाव बना हुआ है। एलएसी पर दोनों देशों की सेनाएं कई बार आमने-सामने आ चुकी हैं। चीन का यहां तक कि भारत से ही विवाद नहीं चल रहा, बल्कि दुनिया के कई और देशों के साथ उसके रिश्ते अच्छे नहीं हैं। इस बीच, भारत ने चीन को घेरने के लिए नई रणनीति बनाई है। दरअसल, हिंद महासागर क्षेत्र में चीन के खिलाफ रणनीतिक बढ़त हासिल करने के लिए भारत मॉरीशस के एक द्वीप पर जिस मिलिट्री बेस का निर्माण कर रहा था, वह अब लगभग बनकर तैयार हो गया है। पढ़ें पूरी खबर...
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।