Delhi Pollution: फिर क्यों घुट रहा दिल्ली का दम? रिपोर्ट में दावा- पंजाब-हरियाणा में कम हुईं खेत में आग की घटनाएं
Delhi Pollution: विश्लेषण से पता चलता है कि 2023 की इसी अवधि की तुलना में 1 अक्टूबर से 5 नवंबर, 2022 की अवधि के दौरान पंजाब में खेत की आग में 47.8% की कमी और हरियाणा में 38.04% की कमी आई है।

Delhi Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति हालांकि चिंताजनक बनी हुई है। कई इलाकों में AQI यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी को भी पार कर गया है। अब प्रदूषण की बड़ी वजहों में से एक पराली को लेकर हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है। एक विश्लेषण में दावा किया गया है कि पिछले साल की तुलना में इस अवधि में पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में 48 फीसदी की कमी आई है।
क्लाईमेट ट्रेंडस द्वारा किए गए इस विश्लेषण में नासा अर्थ वीआईआईआरएस और सीपीसीबी के आंकड़ों, हवा के बहाव, और तापमान की प्रोफाइल आदि को आधार बनाया गया है। विश्लेषण से पता चलता है कि 2023 की इसी अवधि की तुलना में 1 अक्टूबर से 5 नवंबर, 2022 की अवधि के दौरान पंजाब में खेत की आग में 47.8% की कमी और हरियाणा में 38.04% की कमी आई है।
खेतों में आग में उल्लेखनीय 46% की कमी के साथ पंजाब में संगरूर शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बनकर उभरा है। वहां साल 2022 में खेतों में आग के 4287 मामले दर्ज किए गए थे जो इस साल घटकर 2295 रह गए। वहीं हरियाणा के कैथल में जहां साल 2022 में 591 घटनाएं दर्ज की गई थीं। वहीं इस साल वहां कुल 189 घटनाएं दर्ज की गईं। साथ ही हवा के बहने के डेटा के विश्लेषण से पंजाब और हरियाणा से आने वाली हवा और दिल्ली में प्रदूषण के स्तर के बीच एक बार फिर एक मजबूत संबंध का पता चलता है।
क्लाइमेट ट्रेंड्स की निदेशक आरती खोसला ने कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर आपातकालीन स्तर तक पहुंच रहा है और एक्यूआई का स्तर 400 से अधिक बना हुआ है। इस विश्लेषण से पता चलता है कि इस प्रदूषण के कई कारक हैं, जैसे हवा के बहाव की गति, पराली का जलना, साल भर की गतिविधियां, मौसम का पैटर्न आदि।
जो सबसे महत्वपूर्ण बात है वह ये है कि दिल्ली को प्रभावित करने वाली 81% हवा पंजाब और हरियाणा से आती है। हालांकि इस साल इन राज्यों से खेत की आग के आंकड़ों में महत्वपूर्ण कमी दर्ज की गई है, लेकिन इन क्षेत्रों से बह कर आने वाली हवा की मात्रा इतनी ज़्यादा है कि वह दिल्ली की वायु गुणवत्ता को प्रभावित कर देती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।