मारवाड़ी महिला समिति ने किया समृद्धि सेल का आयोजन
मारवाड़ी महिला समिति रामगढ़ शाखा के तत्वावधान में शहर के मेन रोड स्थित जैन भवन में समृद्धि सेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रामगढ़। मारवाड़ी महिला समिति रामगढ़ शाखा ने शहर के मेन रोड स्थित जैन भवन में समृद्धि सेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष राजेंद्र जैन और सचिव योगेश जैन ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस दौरान भगवान श्री गणेश की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर उपस्थित अतिथियों एवं समिति की पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अरुणा जैन, पुष्पा अग्रवाल, सरिता जैन, प्रिया अग्रवाल, स्वाति पंसारी, मंजू मैडम, श्वेता बगड़िया, नैना मेवाड़, मीनू मोदी, ममता अग्रवाल, रेनू मित्तल, पूनम गर्ग आदि सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।