जनरल थे तब कोशिश करते, पहले मणिपुर में शांति तो लाओ; POK पर संजय राउत का वीके सिंह को जवाब
वीके सिंह ने कल बयान दिया था कि ठंड रखो, जल्द ही पीओके भी हमारा होगा। इस पर संजय राउत का कहना है कि तब कोशिश करनी थी, जब सेना प्रमुख थे। पहले मणिपुर में शांति तो लाओ।
पूर्व सेना प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कल बयान दिया था कि ठंड रखो, जल्द ही पीओके भी हमारा होगा। उनके इस बयान पर शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत का जवाब आया है। राउत ने कहा कि हम तो हमेशा कहते हैं कि पीओके हमारा है। जब वो सेना प्रमुख थे, तब कोशिश करनी चाहिए थी। अगर ऐसा होता है तो हम इसका स्वागत भी करेंगे लेकिन, पहले मणिपुर में तो शांति लाओ।
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्य़ू में शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत कहते हैं, "...हमने हमेशा सपना देखा है कि 'अखंड भारत' हो। हम हमेशा कहते हैं कि पीओके हमारा है। लेकिन जब पूर्व सेना प्रमुख पद पर थे, तो उन्हें कोशिश करनी चाहिए थी फिर इसे अपना बनाने के लिए। अब आप ऐसा कैसे कर सकते हैं? अगर इस दिशा में कोई प्रयास किया जाता है तो हम इसका स्वागत करेंगे लेकिन उससे पहले मणिपुर को शांतिपूर्ण बनाएं।"
संजय राउत ने आगे कहा, "चीन मणिपुर तक पहुंच गया है। राहुल गांधी कहते हैं कि चीन ने लद्दाख में प्रवेश किया है और हमारी जमीन ले ली है "अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों को चीन अपने नक्शे पर दिखा रहा है - पहले इसे ख़त्म करें। उसके बाद PoK अपने आप भारत में विलय हो जाएगा, ऐसा होने के लिए आपकी ज़रूरत नहीं है।"
वीके सिंह ने क्या कहा था
वीके सिंह की टिप्पणी चीन द्वारा अपना नवीनतम "मानक मानचित्र" जारी करने की पृष्ठभूमि में सामने आई थी। चीन ने कश्मीर में अक्साई चिन, अरुणाचल प्रदेश और दक्षिण चीन सागर में कुछ विवादित क्षेत्र को अपना बताया है। उन्होंने राजस्थान के दौसा में संवाददाताओं से कहा, "पीओके अपने आप भारत के अंदर आएगा। थोड़ा ठंड रखो। इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।