Russia accidentally dropped a bomb on its own village caused huge damage amid ukraine war - India Hindi News रूस ने गलती से अपने ही गांव पर गिरा दिया बम, हुआ भारी नुकसान; अब जांच में जुटा, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Russia accidentally dropped a bomb on its own village caused huge damage amid ukraine war - India Hindi News

रूस ने गलती से अपने ही गांव पर गिरा दिया बम, हुआ भारी नुकसान; अब जांच में जुटा

यूक्रेन के साथ युद्ध के बीच रूस की वायुसेना ने गलती से अपने ही एक गांव पर बम गिरा लिया। बाद में सेना ने इसकी पुष्टि भी की और जिन लोगों के घर तबाह हुए उनको शिविरों में शिफ्ट किया गया है।

Ankit Ojha एजेंसियां, मॉस्कोTue, 2 Jan 2024 09:54 PM
share Share
Follow Us on
रूस ने गलती से अपने ही गांव पर गिरा दिया बम, हुआ भारी नुकसान; अब जांच में जुटा

नए साल के पहले ही रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं। अब रूस की सेना ने पुष्टि की है कि उसने गलती से अपने ही एक गांव पर बम गिरा दिया। यह गांव वोरोनेज इलाके में था। सोमवार को सुबह करीब 9 बजे रूस की वायु सेना ने अपने ही एक गांव पर बम गिरा दिए। इस हमले में कई लोगों के घायल होने की खबर है। हालांकि किसी की मौत की पुष्टि नहीं की गई है। 

रूस की न्यूज एजेंसियों का कहना है कि गांव में कम से कम छह घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं। सरकार ने बयान जारी करके कहा, इस घटना को लेकर जांच का आदेश दिया गया है। जिन घरों को नुकसान पहुंचा है उनको फिर से बनवाने और लोगों की मदद करने का आश्वासन मॉस्को की तरफ से दिया गया है। वहीं कुछ लोग अस्थायी शिविर में शिफ्ट हुए हैं। 

वोनोरेज के गवर्नर ने कहा कि यूक्रेन की सेना ने गांव पर आतंकी हमला किया था। हालांकि मॉस्को से सफाई आए के बाद उन्होंने सोशल मीडिया से अपनी पोस्ट हटा दी। बाद में पत्रकारों ने गवर्नर की पोस्ट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए। इसी बीच यूक्रेन के दो बड़े शहरों पर रूस की फौज ने हमला किया जिसमें के कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। कीव में भी हुए हमले में 92 लोग घायल हो गए और चार की मौत हो गई। 

नए साल की पूर्व संध्या से ही रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं। एक सप्ताह में ही कम से कम 41 लोग मारे गए हैं। यूक्रेन के कमांडर इन चीफ जनरल वालेरी जालुझनी का दावा है कि उनकी सेना ने रूस की 100 हाइपरसोनिक मिसाइलों में से 10 को मार गिराया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।