'श्रद्धा पर एक शब्द भी नहीं निकला...', नहीं कम हो रहीं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की मुश्किलें, शिवराज सरकार कर सकती है कार्रवाई
नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ''ऋचा चड्ढा जी, आप सेना का सम्मान करना सीखें। यह सेना है, सिनेमा नहीं। 'टुकड़े-टुकड़े वाली मानसिकता से प्रेरित आपके बयान से पीड़ा पहुंची है।''

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की भारतीय सेना पर किए गए ट्वीट के चलते मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक्ट्रेस पर सेना का अपमान करने का आरोप लगा है। कई एक्टर्स ने ऋचा के विवादित ट्वीट पर आपत्ति जताई है तो अब कानूनी कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार एक्ट्रेस के खिलाफ ऐक्शन लेने के लिए कानून एक्सपर्ट्स से राय ले रही है। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को कहा कि ऋचा चड्ढा को सेना का सम्मान करना चाहिए। यह कोई सिनेमा नहीं, बल्कि सेना है।
नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ''ऋचा चड्ढा जी, आप सेना का सम्मान करना सीखें। यह सेना है, सिनेमा नहीं। 'टुकड़े-टुकड़े वाली मानसिकता से प्रेरित आपके बयान से अनेक राष्ट्रभक्तों को पीड़ा पहुंची है। मेरे पास आपके खिलाफ शिकायत आई है। उचित कार्रवाई को लेकर हम कानून विशेषज्ञों से राय ले रहे हैं।'' वीडियो में उन्होंने कहा कि रील लाइफ और रियल लाइफ में अंतर होता है। कभी माइनस 45 टेम्प्रेचर में रहकर तो देखिए, तब सेना का श्रम और बलिदान समझ आएगा। आपके बयान से अनेक राष्ट्रभक्तों को पीड़ा हुई है।''
श्रद्धा के मामले पर ऋचा को घेरा
उन्होंने आगे कहा कि श्रद्धा के 35 टुकड़े हो गए, लेकिन एक भी शब्द नहीं निकला आपके जुबान से। टुकड़े-टुकड़े वाली मानसिकता को यह दिखा रहा है। जैसा खाएंगी अन्न-वैसा ही होगा मन। मेरे पास शिकायत आई है, मैंने कानून एक्सपर्ट्स से राय लेने के लिए कहा है। अब तक कई नेता ऋचा चड्ढा के विवादित ट्वीट पर हमला बोल चुके हैं। बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक्ट्रेस को थर्ड ग्रेड बॉलीवुड एक्ट्रेस बताते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की थी। उन्होंने ट्वीट किया था, ''ऋचा चड्ढा जैसी थर्ड ग्रेड बॉलीवुड अदाकारा ओछे पब्लिसिटी स्टंट के लिए भारतीय सेना का अपमान कर रही हैं। ऋचा चड्ढा कांग्रेस और राहुल गांधी की उपासक हैं, इसलिए उनकी इस ट्वीट में भारत विरोधी सोच साफ नजर आती है। मैं मुंबई पुलिस से उनके ख़िलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करता हूं।''
एक्ट्रेस ने सेना को लेकर क्या किया था ट्वीट?
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने सेना को लेकर एक विवादित ट्वीट कर दिया था। इसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी। दरअसल, उत्तरी सेना के कमांडर ले. जनरल उपेंद्र द्विवेदी के एक पीओके से संबंधित बयान पर उन्होंने अपनी राय रखी थी। लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा था कि यदि सरकार आदेश देती है तो वे पीओके को वापस लेने के लिए भी तैयार हैं। इस पर एक्ट्रेस चड्ढा ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ''गलवान Hi बोल रहा है।'' ट्वीट पर बवाल बढ़ने के बाद एक्ट्रेस ने उसे डिलीट करते हुए माफी मांग ली थी। हालांकि, बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर, अक्षय कुमार समेत कइयों ने बॉलीवुड एक्ट्रेस पर ट्वीट को लेकर निशाना साधा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।