लालू यादव ने कहा था- फ्रॉड है, फिर भी सांसद बना दिया; रामगोपाल ने राज्यसभा में सुनाया मजेदार किस्सा
राज्यसभा में चंद्रयान-3 पर चर्चा के दौरान सपा सांसद रामगोपाल यादव ने लालू यादव से जुड़ा मजेदार किस्सा सुनाया। इस पर चेयरमैन जगदीप धनखड़ समेत सभी सांसदों ने जमकर ठहाके लगाए और माहौल खुशनुमा हो गया।

राज्यसभा में उस वक्त ठहाके लगने लगे जब सपा के राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने एक मजेदार किस्सा सुनाया। चंद्रयान-3 मिशन पर चर्चा के दौरान भाजपा के कुछ सदस्यों के भाषणों पर ऐतराज जताते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि जितनी गरिमा के साथ यह बहस शुरू हुई थी, उस तरह से अंत नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा के कई सांसदों ने तो ऐसी बात रखी, जो नहीं कहनी चाहिए थी। उन्होंने प्रधानमंत्री का इस तरह से नाम लिया कि विपक्ष उन पर हमला बोले। ऐसे सदस्यों को हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि वह जो भी बोलते हैं, पीएम नरेंद्र मोदी उसका ध्यान रखते हैं।
रामगोपाल यादव ने कहा, 'आप लोग शायद जानते नहीं हैं कि हमारे पीएम कितने इंटेलिजेंट हैं। वह सब जानते हैं कि आप क्या बोलते हैं और क्यों बोल रहे हैं।' इसके आगे उन्होंने लालू यादव से जुड़ा एक किस्सा बताया जिस पर राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ समेत सभी सांसद खूब हंसे। रामगोपाल यादव ने कहा, 'एक बार राज्यसभा में शपथ हो रही थी। हमारे बगल में लालू यादव बैठे थे। उनका एक कैंडिडेट शपथ लेने आया था। मैंने कहा कि कल तो इसके शरीर पर प्लास्टर बंधे हुए थे और आज यह सही चल रहा है। कल तो कह रहा था कि लालू जी की जमानत के बाद गए थे तो लाठीचार्ज में पैर टूट गया।'
सपा सांसद के मुताबिक,'इस पर लालू ने कहा कि राज्यसभा में आने के लिए कर रहा था। फिर मैंने कहा कि इसको टिकट क्यों दे दी। लालू जी ने कहा कि इसकी जाति का कोई भला आदमी नहीं था और मजबूरी में लाना पड़ा।' उन्होंने सदन में भाजपा सांसदों की ओर इशारा करते हुए कहा कि ऐसा ही आप लोग कई बार करते हैं। ऐसी बात मत बोला करिए कि खुद प्रधानमंत्री जी को ही लगे कि यह ज्यादा हो रहा है। उन्होंने कहा कि जितना उनके लिए कहना चाहिए, उतना तो कह भी नहीं पाते हैं। कई बार अपने नेता का बिना मतलब नाम लेकर उन्हें विवाद में ले आते हैं। सही बात तो यह है कि उनके बारे में इस तरह बात ही नहीं होनी चाहिए। मैं तो भाजपा की लीडरशिप से कहूंगा कि सही लोगों को बोलने के लिए मौका दीजिए।
यह मेरी सलाह, आप लोगों से तो उम्र और अनुभव दोनों बड़ा: रामगोपाल
यह मेरी राय है। मैं आप लोगों से उम्र और अनुभव दोनों में ही बड़ा हूं। रामगोपाल यादव ने कहा कि यदि आप अपने नेता के पक्ष में हैं तो ऐसा मत करिए कि आपकी बातों से उन पर लांछन लगे। वास्तव में नेता की तो रक्षा करनी चाहिए और उस पर आंच नहीं आने देनी चाहिए। रामगोपाल यादव ने इस दौरान कहा कि चंद्रयान-3 की उपलब्धि पूरी दुनिया की है। इससे मानवता को बहुत लाभ मिलेगा। इस दौरान उन्होंने एक और मजेदार बात करते हुए कहा कि चंद्रमा की तस्वीरें जब शेयर की गईं तो कुछ साहित्यकारों को दिक्कत हुई।
'रिसर्च करें पर चंद्रमा की बदसूरत तस्वीरें न शेयर करें वैज्ञानिक'
रामगोपाल यादव ने कहा कि हमारे यहां तो करवाचौथ पर भी महिलाएं चांद ही देखती हैं। चांद को खूबसूरती का प्रतीक माना जाता है और उसकी खराब तस्वीरें न शेयर की जाएं। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों से मेरी अपील है कि रिसर्च तो करते रहें, पर चंद्रमा को खराब दिखाने वाली तस्वीरों को शेयर न करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।