अशोक गहलोत को टेंशन देने वाले राजेंद्र गुढ़ा कौन, पाकिस्तान गई अंजू की कहानी में नया ट्विस्ट; टॉप-5 न्यूज
केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजेंद्र गुढ़ा ने विधानसभा पटल पर ये विषय रखा कि अशोक गहलोत सरकार से महिलाओं की सुरक्षा नहीं हो पाई है तो उन्हें मंत्री पद से निकाल दिया गया।

राजस्थान के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि इसमें 'करोड़ों रुपए के दो नंबर का लेनदेन' दर्ज था जिसे वह सदन में रखना चाहते थे। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अरविंद केजरीवाल को कड़ी फटकार लगाई है। दिल्ली सरकार को यह फटकार दिल्ली एनसीआर रैपिड रेल प्रोजेक्ट को लेकर लगाई गई है। प्रोजेक्ट के लिए पैसे की कमी की बात कहने पर शीर्ष कोर्ट ने तीखी टिप्पणी की। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
गुढ़ा ने संकट किया था दूर, अब गहलोत को टेंशन भरपूर
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को सियासी संकट से निकालने वाले राजेंद्र गुढ़ा अब गहलोत सरकार के लिए सिरदर्द बन गए हैं। गुढ़ा ने राज्यसभा चुनाव और निर्दलीय विधायकों को लेकर लेन-देन का जिक्र कर सीएम गहलोत को निशाने पर ले रखा है। सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं के सहारे सरकार रिपीट का दांवा कर रहे सीएम गहलोत के खिलाफ गुढ़ा ने मोर्चा खोल दिया है। पढ़ें पूरी खबर...
नहीं करेंगे शादी, 20 अगस्त को अंजू की वापसी
राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के एक सुदूर गांव में नसरुल्ला नाम के शख्स से मिलने गई अंजू 20 अगस्त को भारत लौटेगी। अंजू के पास पाकिस्तान का 30 दिनों का वीजा है और उसकी समाप्ति 20 अगस्त को हो रही है। तभी वह पाकिस्तान से भारत के लिए रवाना होगी। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अंजू और नसरुल्ला की फेसबुक पर मुलाकात हुई थी। पढ़ें पूरी खबर...
बिहार में JDU के कई नेता BJP में शामिल
बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने महागठबंधन सरकार के सीएम नीतीश कुमार को जोरदार झटका दिया है। सोमवार को पटना में सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जदयू नेत्री मालती कुशवाहा, सुनील कुमार सिन्हा, मनीष, संजय सिन्हा, चंद्रभूषण यादव, राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के आनंद शंकर सहित अन्य दलों से आए कई नेता बीजेपी में शामिल हो गए। पढ़ें पूरी खबर...
ऐड पर 1100 करोड़ खर्च तो इन्फ्रा पर क्यों नहीं, केजरीवाल सरकार से SC
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अरविंद केजरीवाल को कड़ी फटकार लगाई है। दिल्ली सरकार को यह फटकार दिल्ली एनसीआर रैपिड रेल प्रोजेक्ट को लेकर लगाई गई है। प्रोजेक्ट के लिए पैसे की कमी की बात कहने पर शीर्ष कोर्ट ने तीखी टिप्पणी करते हुए पूछा कि विज्ञापन पर करोड़ों रुपए खर्च करने के लिए पैसे हैं। लेकिन इतनी जरूरी सुविधा के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च के लिए पैसे नहीं हैं? पढ़ें पूरी खबर...
ममता के भतीजे को लुकआउट नोटिस पर SC का ED से सवाल
सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय से तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर पर ब्योरा मांगा। अदालत ने यह बताने का निर्देश दिया कि पश्चिम बंगाल में कथित कोयला घोटाले से जुड़े धनशोधन मामलों में इन दोनों को एलओसी क्यों जारी किया गया। जस्टिस एसके कौल और जस्टिस सुधांशु धूलिया की पीठ ने ED की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू से इस बारे में जानकारी मांगी। पढ़ें पूरी खबर...
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।