Rajasthan Congress Ashok Gehlot Sachin Pilot revelations Sakshi murder case Naseeruddin Shah top news - India Hindi News मोदी के राजस्थान दौरे के बीच राहुल का समाधान फेल, धरती में 10 हजार मीटर गहरा छेद क्यों कर रहा चीन; टॉप-5, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Rajasthan Congress Ashok Gehlot Sachin Pilot revelations Sakshi murder case Naseeruddin Shah top news - India Hindi News

मोदी के राजस्थान दौरे के बीच राहुल का समाधान फेल, धरती में 10 हजार मीटर गहरा छेद क्यों कर रहा चीन; टॉप-5

पुलिस उपायुक्त ने कहा, 'आरोपी हमारी हिरासत में है और पूछताछ जारी है। हम कड़ियों को जोड़ने के लिए सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं। हम घटना में शामिल सभी व्यक्तियों को लेकर काम कर रहे हैं।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 31 May 2023 07:11 PM
share Share
Follow Us on
मोदी के राजस्थान दौरे के बीच राहुल का समाधान फेल, धरती में 10 हजार मीटर गहरा छेद क्यों कर रहा चीन; टॉप-5

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 50 साल पहले इस देश को गरीबी हटाने की गारंटी दी थी जो गरीबों के साथ कांग्रेस द्वारा किया गया सबसे बड़ा विश्वासघात है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने शाहबाद डेयरी हत्याकांड में मृतका के तीन मित्रों से जांच में शामिल होने को कहा है। 16 वर्षीय साक्षी को 20 से अधिक बार चाकू मारा गया और फिर सीमेंट के स्लैब से वार गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके शरीर पर चोट के 34 निशान पाए गए और उसकी खोपड़ी कुचली हुई थी। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए बुधवार की 5 बड़ी खबरें...

इधर मोदी चले राजस्थान, उधर फेल हो गया राहुल का समाधान
राजस्थान कांग्रेस के दो दिग्गज नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच 'युद्ध विराम' की कोशिशें एक बार फिर फेल हो गई हैं। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की दोनों नेताओं से मुलाकात के बाद सुलह का जो ऐलान दिल्ली में किया गया था वह राजस्थान की रेत में मिल गया है। पढ़ें पूरी खबर...

फोन नाली में फेंका, पार्क में गुजारी रात; साहिल को लेकर नया खुलासा
साक्षी मर्डर केस को लेकर कई अहम खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की की हत्या करने के बाद साहिल पास के ही एक पार्क में कुछ देर बैठा रहा। इसके बाद साहिल ने अपने मोबाइल फोन को स्विच ऑफ कर दिया। बता दें कि हत्यारा साहिल सभी सबूतों को मिटा देना चाहता था। पढ़ें पूरी खबर...

नसीरुद्दीन शाह बोले- हम नाजी जर्मनी की ओर बढ़ रहे
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह उन कलाकारों में से एक हैं, जो कभी भी अपने मन की बात बोलने में हिचकिचाते नहीं हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया। वेब सीरीज 'ताज: रेन ऑफ रिवेंज' के प्रमोशन के दौरान जब उनसे सुदीप्तो सेन की फिल्म 'द केरल स्टोरी' के बारे में पूछा गया तब उन्होंने इस फिल्म की तीखी आलोचना की। पढ़ें पूरी खबर...

धरती में 10 हजार मीटर गहरा छेद कर रहा चीन
चीनी वैज्ञानिक पृथ्वी में 10,000 मीटर (32,808 फीट) गहरा छेद कर रहे हैं। इसे लेकर दुनिया भर में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इसके पीछे ड्रैगन का मकसद क्या है। दरअसल, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश ग्रहों से लेकर सतह तक खोजबीन में जुटा है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, चीन के अब तक के सबसे गहरे बोरहोल के लिए ड्रिलिंग मंगलवार को देश के तेल-समृद्ध झिंजियांग क्षेत्र में शुरू हुई। पढ़ें पूरी खबर...

FY23 में धीमी पड़ी GDP की रफ्तार
पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में भारत का सकल घरेलू उत्पाद यानी GDP की ग्रोथ 6.1 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। वहीं FY23 की ग्रोथ 7.2 प्रतिशत रही। यह एक साल पहले के 9.1% के मुकाबले कम है। वहीं, जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY2023) की बात करें तो भारत की अर्थव्यवस्था में अनुमान से बेहतर वृद्धि रही। पढ़ें पूरी खबर...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।