Hindi Newsदेश न्यूज़pulwama terror attack crpf tweets we will not forget we not forgive

Pulwama Terror Attack: पुलवामा आतंकी हमले के बाद CRPF का ट्वीट, 'न भूलेंगे, न माफ करेंगे'

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले (Pulwama Terror Attack) में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक भीषण फिदायिन हमले में सीआरपीएफ (CRPF) के 44 जवान शहीद हो गये और कई अन्य बुरी तरह घायल हो गये। जैश के आतंकवादी...

लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Fri, 15 Feb 2019 01:21 PM
share Share
Follow Us on
Pulwama Terror Attack: पुलवामा आतंकी हमले के बाद CRPF का ट्वीट, 'न भूलेंगे, न माफ करेंगे'

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले (Pulwama Terror Attack) में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक भीषण फिदायिन हमले में सीआरपीएफ (CRPF) के 44 जवान शहीद हो गये और कई अन्य बुरी तरह घायल हो गये। जैश के आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस को टक्कर मार दी। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 2500 से अधिक कर्मी 78 वाहनों के काफिले में जा रहे थे। इनमें से अधिकतर अपनी छुट्टियां बिताने के बाद अपनी ड्यूटी पर लौट रहे थे। 

पुलवामा आतंकी हमले पर बोले कवि कुमार विश्वास, 'ईश्वर तू ही कुछ कर'

पुलवामा आतंकी हमले के बाद सीआरपीएफ ने ट्विटर (CRPF Tweet) पर ट्वीट किया है। सीआरपीएफ ने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि न भूलेंगे, न माफ करेंगे। ट्वीट में आगे लिखा गया है कि हम शहीदों के परिजनों के साथ हैं।

— 🇮🇳CRPF🇮🇳 (@crpfindia) February 15, 2019

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर राजमार्ग पर अवंतिपोरा इलाके में लाटूमोड पर इस काफिले पर अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे घात लगाकर हमला किया गया था। मौके पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि आत्मघाती हमलावर उस वाहन को चला रहा था जिसमें 100 किग्रा विस्फोटक रखा हुआ था। वह गलत दिशा में वाहन चला रहा था और उसने जिस बस पर सीधी टक्कर मारी उसमें 39 से 44 सुरक्षा कर्मी यात्रा कर रहे थे।

पुलवामा हमले के बाद पाक को पीएम मोदी की चेतावनी, 'आपने बहुत बड़ी गलती की'

जम्मू में आतंकी हमले के खिलाफ बंद से जनजीवन प्रभावित

जम्मू एवं कश्मीर में शुक्रवार को घाटी में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में आहूत बंद के कारण  जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। यहां गुरुवार को हुए आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए। बंद का आह्रान जम्मू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (जेसीसीआई) द्वारा किया गया है जो स्थानीय व्यापारियों और उद्योगपतियों की एक प्रभावशाली संस्था है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें