praveen nettar murder case karnataka minister says Can Be 5 Steps Ahead Of UP Even Ready For Encounter - India Hindi News योगी से भी 5 कदम आगे, जरूरत पड़ी तो एनकाउंटर भी; प्रवीण हत्याकांड पर बोले कर्नाटक के मंत्री, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़praveen nettar murder case karnataka minister says Can Be 5 Steps Ahead Of UP Even Ready For Encounter - India Hindi News

योगी से भी 5 कदम आगे, जरूरत पड़ी तो एनकाउंटर भी; प्रवीण हत्याकांड पर बोले कर्नाटक के मंत्री

भाजपा नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या से राज्य में एक बार फिर सांप्रदायिक उबाल है। बोम्मई सरकार के मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार योगी सरकार से भी पांच कदम आगे है। जरूरत पड़ी तो एनकाउंटर भी।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, बेंगलुरुFri, 29 July 2022 05:27 PM
share Share
Follow Us on
योगी से भी 5 कदम आगे, जरूरत पड़ी तो एनकाउंटर भी; प्रवीण हत्याकांड पर बोले कर्नाटक के मंत्री

नूपुर शर्मा केस से कनेक्शन के चलते कर्नाटक में हुई भाजपा नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या से राज्य में एक बार फिर सांप्रदायिक उबाल है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई मामले की जांच एनआईए को देने के लिए तैयार हो गए हैं। इससे पहले बोम्मई ने कल कहा था कि सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए जरूरत पड़ी तो योगी मॉडल से भी पीछे नहीं हटेंगे। अब बोम्मई सरकार के मंत्री सी एन अश्वथ नारायण ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार यूपी में योगी सरकार से भी पांच कदम आगे कदम उठाएगी। जरूरत पड़ी तो एनकाउंटर से भी पीछे नहीं हटेगी।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई द्वारा "सांप्रदायिक ताकतों" के खिलाफ "योगी (आदित्यनाथ) मॉडल" का उपयोग करने की चेतावनी देने के एक दिन बाद भाजपा नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या पर गुस्से और विरोध के बीच उनकी सरकार में एक मंत्री सी एन अश्वथ नारायण ने "उत्तर प्रदेश से पांच कदम आगे" जाने की धमकी दी है। कहा कि जरूरत पड़ी तो आरोपी को निशाना बनाकर "एनकाउंटर" भी करेंगे।

मंत्री ने क्या कहा
कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री अश्वथ नारायण ने कहा, "उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा लेकिन यह हमारे कार्यकर्ताओं और लोगों की इच्छा है कि ऐसी घटनाएं न हों। उनकी इच्छा के अनुसार कार्रवाई होगी, दोषियों को पकड़ा जाएगा, उन्हें पकड़ा जाएगा और एनकाउंटर किया जाएगा। हम यूपी से पांच कदम आगे चलेंगे। हम यूपी से बेहतर मॉडल देंगे। कर्नाटक एक प्रगतिशील राज्य और मॉडल राज्य है, हमें किसी का अनुसरण करने की आवश्यकता नहीं है।"

बोम्मई ने कही थी योगी मॉडल की बात
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भाजपा के युवा नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या को लेकर अपनी ही पार्टी के लोगों के गुस्से का सामना करते हुए कल कहा था कि अगर स्थिति की जरूरत पड़ी तो वह सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ योगी आदित्यनाथ मॉडल का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं। बोम्मई का मतलब यूपी में बुलडोजर ऐक्शन को लेकर था।

एनआईए जांच को तैयार
बसवराज बोम्मई ने आज ही भाजपा नेता की हत्या मामले की जांच एनआईए को सौंपने का फैसला लिया है। बता दें कि भाजपा नेता प्रवीण नेत्तारू हत्याकांड के सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और कई अन्य से पूछताछ कर रही है। दोनों का संबंध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से होने का संदेह है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जिले में सुलिया तालुक के बेल्लारे के जाकिर (29) और मोहम्मद शफीक (27) के रूप में हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।