नीतीश कुमार ने तेजस्वी को भी धोखा दे दिया... बिहार में मंत्रालय के बंटवारे पर सुशील मोदी का तंज
भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया। कहा कि उन्होंने बड़ी चतुराई से गृह और वित्त दोनों विभागों को रख लिया और इस तरह नीतीश ने तेजस्वी यादव को भी धोखा दे दिया।

बिहार में नीतीश कुमार की नई सरकार में मंत्रियों को पोर्टफोलियो बांटे जा चुके हैं। नीतीश कुमार ने गृह विभाग अपने पास रखा है। जबकि पहले माना जा रहा था कि राजद ने नीतीश से गृह मंत्रालय की मांग की थी। अब भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया। कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के पास "चतुराई से" गृह और वित्त दोनों विभागों को रख लिया, जनता दल-यूनाइटेड सुप्रीमो ने राजद के तेजस्वी यादव को भी धोखा दे दिया।
भाजपा नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम रहे सुशील मोदी पिछले कुछ दिनों से नीतीश कुमार लगातार हमला बोल रहे हैं। नीतीश कुमार ने हाल ही में भाजपा से गठबंधन तोड़कर महागठबंधन के साथ नया अलायंस किया और आठवीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ली थी। तब से सुशील मोदी नीतीश पर हमला बोल रहे हैं। सुशील मोदी ने कहा कि बिहार मंत्रीमंडल में दागियों को भी जगह दी गई है। कुछ नए चेहरों में सुरेंद्र यादव, ललित यादव, रामानंद यादव और कार्तिकेय सिंह के आपराधिक इतिहास का जिक्र किया।
क्या संदेश देना चाहते हैं नीतीश कुमार
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सुशील मोदी ने कहा, सुरेंद्र यादव, रामानंद यादव और ललित यादव जैसे लोगों को कैबिनेट में रखकर नीतीश कुमार क्या संदेश देना चाहते हैं? सुरेंद्र को सहकारिता विभाग आवंटित किया गया है, जबकि ललित और रामानंद को क्रमशः सार्वजनिक स्वास्थ्य और खान मंत्रालय का प्रभार दिया गया है।
तेजस्वी को भी धोखा दे गए
सुशील मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने बड़ी चतुराई से वित्त और गृह विभाग अपने पास रखा है। ऐसे में उन्होंने राजद को भी धोखा दे दिया। दरअसल, पोर्टफोलियो बांटे जाने से पहले मीडिया रिपोर्ट्स थी कि राजद ने नीतीश से गृह विभाग की मांग की है। माना जा रहा था कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को गृह विभाग सौंपा जा सकता है। हालांकि मंगलवार को स्पष्ट हो गया कि तेजस्वी को स्वास्थ्य विभाग और उनके भाई तेज प्रताप को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय दिया गया।
यादव और मुस्लिमों का कैबिनेट पर कब्जा
राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने आगे कहा कि “दो समुदायों” को नीतीश कुमार के नए मंत्रिमंडल 33 फीसदी जगह दी गई है। माना जा रहा है कि सुशील मोदी मुस्लिमों और यादव का जिक्र कर रहे थे। इन दोनों समुदायों पर राजद की अच्छी पकड़ मानी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।