अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में चूक, कर्नाटक चुनाव में कहां गायब हुआ हिजाब मुद्दा? टॉप-5 न्यूज
शैक्षणिक संस्थानों में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर कर्नाटक में खूब हो-हल्ला मचा था। हालांकि, राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव में यह विवादास्पद मुद्दा गंभीर नहीं मालूम पड़ रहा है।

सीबीआई ने मंगलवार को आबकारी नीति घोटाला के मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया। जांच एजेंसी ने 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। 58वें दिन आरोप पत्र दाखिल हुआ, जिससे उन्हें स्वत: जमानत मिलने की संभावना नहीं रहेगी। वहीं, देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ने बड़ा दिल दिखाया है। उन्होंने लंबे समय से रिलायंस इंडस्ट्रीज के कर्मचारी और अपने करीबी लोगों में शुमार मनोज मोदी को आलीशान घर गिफ्ट किया है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए मंगलवार की 5 बड़ी खबरें...
शराब घोटाले की चार्जशीट में पहली बार जुड़ा सिसोदिया का नाम
दिल्ली के शराब घोटाले की चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम भी आरोपी के तौर पर जोड़ दिया गया है। आज इस केस में दाखिल की गई पूरक चार्जशीट में मनीष सिसोदिया के अलावा बुची बाबू, अर्जुन पांडेय और अमनदीप ढल का नाम भी शामिल किया है। बुची बाबू तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी के. कविता के ऑडिटर हैं। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में सीबीआई ने नए आरोपियों के आधार पर नए सिरे से जांच करना शुरू कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर...
केजरीवाल की सुरक्षा में चूक, घर के पास मंडराया ड्रोन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में सेंध की घटना सामने आई है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। दिल्ली पुलिस एक्टिव हो गई है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि उसे जानकारी मिली कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के पास एक ड्रोन देखा गया है। दिल्ली पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अरविंद केजरीवाल के आवास के पास ड्रोन कौन उड़ा रहा था। पढ़ें पूरी खबर...
अंबानी ने RIL कर्मचारी को गिफ्ट में दिया 1500 करोड़ का घर
देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ने बड़ा दिल दिखाया है। उन्होंने लंबे समय से रिलायंस इंडस्ट्रीज के कर्मचारी और अपने करीबी लोगों में शुमार मनोज मोदी को आलीशान घर गिफ्ट किया है। यह घर कितना भव्य होगा, इस बात का अंदाजा इससे ही लगा सकते हैं कि इसकी कीमत 1500 करोड़ रुपये है। मनोज मोदी को रिलायंस इंडस्ट्रीज के सबसे भरोसेमंद कर्मचारियों में से एक हैं और उन्हें मुकेश अंबानी के राइट हैंड के तौर पर भी जाना जाता है। पढ़ें पूरी खबर...
हिजाब को लेकर मचा खूब हो-हल्ला, कर्नाटक चुनाव में कहां गायब यह मुद्दा?
शैक्षणिक संस्थानों में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर कर्नाटक में खूब हो-हल्ला मचा था। हालांकि, राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव में यह विवादास्पद मुद्दा गंभीर नहीं मालूम पड़ रहा है। उडुपी में एक गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की ओर से कक्षाओं में हिजाब पहनकर आने पर रोक लगा दी गई थी। इसके बाद ही पिछले साल यह मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर छा गया था। राज्य में भाजपा की सरकार ने विवाद के तूल पकड़ने के बाद शैक्षणिक परिसरों के अंदर हिजाब पहन कर आने पर एक आदेश के तहत प्रतिबंध लगा दिया था। पढ़ें पूरी खबर...
'जंग खत्म नहीं हुई', अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में फिर खड़े होंगे बाइडन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने 2024 में शीर्ष पद के लिए फिर से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। जो बाइडन ने दोबारा राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की औपचारिक रूप से घोषणा मंगलवार को की। बाइडन ने एक वीडियो संदेश के जरिए इसकी घोषणा की। उन्होंने अगले साल होने वाले चुनाव के लिए रिपब्लिकन के खिलाफ अपनी उम्मीदवारी का ऐलान करते हुए कहा कि जंग अभी पूरी नहीं हुई है। पढ़ें पूरी खबर...
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।