Khalistan supporter Amritpal Singh India USA Vande Bharat gift West Bengal Delhi Manish Sisodia arrest liquor scam - India Hindi News अमृतपाल सिंह AKF नाम से बना रहा था फौज, 6 घंटे में वाराणसी से हावड़ा का सफर; टॉप-5 न्यूज, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Khalistan supporter Amritpal Singh India USA Vande Bharat gift West Bengal Delhi Manish Sisodia arrest liquor scam - India Hindi News

अमृतपाल सिंह AKF नाम से बना रहा था फौज, 6 घंटे में वाराणसी से हावड़ा का सफर; टॉप-5 न्यूज

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के वारिस पंजाब दे के पांच सदस्यों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगा दिया है। पुलिस को अमृतपाल सिंह मामले में आईएसआई पहलू और विदेशी वित्तपोषण का संदेह है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 20 March 2023 07:02 PM
share Share
Follow Us on
अमृतपाल सिंह AKF नाम से बना रहा था फौज, 6 घंटे में वाराणसी से हावड़ा का सफर; टॉप-5 न्यूज

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के चाचा और वाहन चालक ने जालंधर में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि सिंह अब भी फरार है। पंजाब सरकार ने मोबाइल इंटरनेट और SMS सर्विस पर रोक मंगलवार दोपहर तक बढ़ा दी है। सिंह की तलाश सोमवार को तीसरे दिन भी जारी है। वहीं, शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) की ओर से दर्ज केस में 'आप' नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़ें सोमवार की 5 बड़ी खबरें... 

UK के बाद US में खालिस्तानियों का उत्पात
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारत के वाणिज्यिक दूतावास पर अटैक हुआ है। यह हमला खालिस्तान के समर्थकों ने पंजाब में अमृतपाल सिंह के खिलाफ सख्ती किए जाने के विरोध में किया है। पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। उसके कई समर्थकों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें से 5 लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया गया है। अमेरिका में भारत के वाणिज्य दूतावास पर अटैक से भारतीय अमेरिकी समुदाय के लोगों में रोष है। पढ़ें पूरी खबर...

अमृतपाल AKF नाम से बना रहा था फौज
अमृतपाल सिंह पंजाब में 'आनंदपुर खालसा फौज' के नाम से एक प्राइवेट आर्मी बनाने की तैयारी में था। वारिस पंजाब दे नाम के संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह के ठिकानों से बुलेटप्रूफ जैकेट्स और राइफलें बरामद होने के बाद पुलिस ने यह बात कही है। यही नहीं अमृतपाल सिंह के घर के बाहर लगे दरवाजे में 'AKF'लिखा पाया गया, जिसका अर्थ आनंदपुर खालेसा फौज से लगाया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर...

6 घंटे में तय होगा वाराणसी से हावड़ा का सफर!
पश्चिम बंगाल को वंदे भारत की सौगात पहले ही मिल चुकी थी। हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी रूट पर बंगाल की पहली बंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की गई। दूसरे चरण में बंगाल को वंदे भारत की सौगात कब मिलेगी? अटकलों में यह सुनने को मिल रहा है कि हावड़ा-वाराणसी रूट पर वंदे भारत ट्रेन कुछ महीनों में चल सकती है। रेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक पर्यटन के अलावा व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करने के लिए भी यह ट्रेन शुरू की जा सकती है। पढ़ें पूरी खबर...

शराब घोटाले में बढ़ी सिसोदिया की फांस
शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) की ओर से दर्ज केस में 'आप' नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। वह 22 मार्च तक ईडी की रिमांड पर हैं। ऐसे में यदि आगे ईडी को सिसोदिया की रिमांड नहीं भी मिलती है तो 'आप' नेता को दोबारा तिहाड़ भेजा जाएगा। उन्हें कम से कम 3 अप्रैल तक जेल में ही रहना होगा। पढ़ें पूरी खबर...

'धार्मिक चिह्न है BJP का सिंबल कमल, इसे बैन करें'
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने सुप्रीम कोर्ट से धार्मिक नाम और चुनाव चिह्न वाले राजनीतिक दलों पर बैन लगाने की मांग की है। SC में याचिका दायर करके भाजपा को इस मामले में प्रतिवादी बनाने की मांग की गई है। इसे लेकर बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल के 'रिलीजियस सिंबल' का हवाला दिया गया है। जस्टिस एमआर शाह और सीटी रवि कुमार की बेंच के समक्ष मुस्लिम लीग की ओर से सीनियर वकील दुश्यंत दवे सोमवार को पेश हुए। पढ़ें पूरी खबर...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।