karnataka cm dk shivkumar siddaramaiah baba bageshwar dham divya darbar weather delhi - India Hindi News शिवकुमार-सिद्दारमैया में CM पर किसके ज्यादा चांस, बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार रद्द, टॉप 5, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़karnataka cm dk shivkumar siddaramaiah baba bageshwar dham divya darbar weather delhi - India Hindi News

शिवकुमार-सिद्दारमैया में CM पर किसके ज्यादा चांस, बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार रद्द, टॉप 5

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि डीके शिवकुमार प्रदेश के सीएम पद की दौड़ में सिद्दारमैया को बराबर की टक्कर दे रहे हैं। उधर, बागेश्वर बाबा ने 15 मई का दिव्य दरबार स्थगित कर दिया। सुबह के टॉप 5

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 15 May 2023 08:11 AM
share Share
Follow Us on
शिवकुमार-सिद्दारमैया में CM पर किसके ज्यादा चांस, बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार रद्द, टॉप 5

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि डीके शिवकुमार प्रदेश के सीएम पद की दौड़ में सिद्दारमैया को बराबर की टक्कर दे रहे हैं। उधर, बागेश्वर बाबा ने अनहोनी की आशंका जताते हुए 15 मई का दिव्य दरबार स्थगित कर दिया है। सुबह के टॉप 5

शिवकुमार-सिद्दारमैया में CM पर किसके ज्यादा चांस
कर्नाटक में पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के पीछे कई कांग्रेसी हैं लेकिन, पीसीसी चीफ डीके शिवकुमार की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि वो इस वक्त प्रदेश के सीएम पद की दौड़ में सिद्दारमैया को बराबर की टक्कर दे रहे हैं। सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी भी शिवकुमार पर भरोसा करती है, देखने वाली बात यह होगी कि सिद्दारमैया के मुकाबले शिवकुमार हाईकमान की नजरों में खरे उतर पाएंगे या नहीं? आज उनका जन्मदिन है। वो 61 साल के हो गए। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी को प्रदेश में ऐतिहासिक जीत पर हाईकमान शिवकुमार को सीएम पद देकर रिटर्न गिफ्ट दे सकती है। पूरी खबर पढ़ें।

बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार रद्द
पटना के नौबतपुर के तरेत पाली मठ में बाबा बागेश्वर की हनुमत कथा का रविवार को दूसरा दिन था। दिव्य दरबार में हजारों में की तादाद में श्रद्धालु उमड़े थे। लेकिन इसी दौरान अचानक बागेश्वर बाबा ने अनहोनी की आशंका जताते हुए 15 मई का दिव्य दरबार स्थगित कर दिया है। और आगे की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए देने की बात कही है। और अपील की है कि टीवी पर ज्यादा लोग हनुमत कथा सुने, पांचों दिन कथा जारी रहेगी। लेकिन कथा में ज्यादा श्रद्धालुओं के नहीं आने की बात कही है। पूरी खबर पढ़ें।

मौसम में बदलवा को रहें तैयार
तपिश भरी गर्मी झेल रहे दिल्लीवालों के लिए राहत की खबर है। दिल्ली में अभी दो दिन तपिश भरी गर्मी पड़ेगी। मंगलवार से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। इसके चलते बुधवार और गुरुवार को अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट आने की संभावना है। पूरी खबर पढ़ें।

WTC फाइनल में बदल जाएगा क्रिकेट का ये नियम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस मैच से आईसीसी ने क्रिकेट के एक बड़े नियम को बदलने का फैसला लिया है जिसकी आलोचना काफी समय से हो रही थी। यह नियम है सॉफ्ट सिगनल का। इस नियम को लेकर पिछले काफी समय से बवाल चल रहा है। किसी खिलाड़ी के आउट होने या ना होने पर जब मैदानी अंपायर कन्फर्म नहीं होता था तो वह थर्ड अंपायर की मदद लेता था, मगर थर्ड अंपायर भी चैक करने से पहले मैदानी अंपायर से उनका फैसला पूछता था। पूरी खबर पढ़ें।

बॉक्स ऑफिस पर 'द केरल स्टोरी' का जलवा
लव जिहाद और धर्मांतर जैसे मुद्दों को छूती फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने रविवार को अपना अभी तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन करके साबित कर दिया है कि फिल्म वक्त के साथ और भी ज्यादा मजबूत होती जा रही है। अदा शर्मा स्टारर इस फिल्म का ओपनिंग डे बिजनेस 8 करोड़ 3 लाख रुपये रहा था। ठीक-ठाक कलेक्शन के साथ शुरुआत करने वाली इस फिल्म ने पहले हफ्ते में कुल 81 करोड़ 14 लाख रुपये का कलेक्शन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किया, लेकिन यह टॉरनैडो यहीं पर नहीं थमा। पूरी खबर पढ़ें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।