Israel Hamas conflict Election Commission announce date assembly elections top news - India Hindi News तेलंगाना-मिजोरम विधानसभा चुनाव पर ओपिनियन पोल, गाजा पट्टी के लोगों को भूख से मार रहा इजरायल; टॉप-5, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Israel Hamas conflict Election Commission announce date assembly elections top news - India Hindi News

तेलंगाना-मिजोरम विधानसभा चुनाव पर ओपिनियन पोल, गाजा पट्टी के लोगों को भूख से मार रहा इजरायल; टॉप-5

युद्ध के बीच गाजा पट्टी के हमास से जुड़े आतंकवादियों ने भी इजराइल पर रॉकेट दागना जारी रखा है, जिससे यरूशलम से लेकर तेल अवीव तक हवाई हमलों के प्रति अलर्ट करने वाले सायरन बज रहे हैं।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 9 Oct 2023 07:01 PM
share Share
Follow Us on
तेलंगाना-मिजोरम विधानसभा चुनाव पर ओपिनियन पोल, गाजा पट्टी के लोगों को भूख से मार रहा इजरायल; टॉप-5

भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में अपने प्रत्याशियों की पहली सूची सोमवार को जारी की। कुल 41 नामों में 7 मौजूदा सांसद के नाम शामिल हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से नई दिल्ली में यह सूची जारी गई। वहीं, हमास की सैन्य और शासन क्षमता को नष्ट करने के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऐलान के बीच इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी पर हवाई हमले तेज कर दिए। इजरायल ने सीमा पर लगी बाड़ के जरिए सेंध लगाने की आशंकाओं को टालने के लिए वहां टैंक तैनात कि हैं। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए सोमवार की टॉप-5 न्यूज...

MP से RAJ तक क्यों BJP उतार रही सांसद-मंत्री
दोपहर 12 बजे निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। फिर कुछ ही घंटों के अंदर भाजपा ने मध्य प्रदेश में 57 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी। इसके साथ ही राजस्थान के 41 उम्मीदवारों की पहली और छत्तीसगढ़ में 64 कैंडिडेट्स की भी दूसरी लिस्ट जारी हो गई। तीनों ही राज्यों में कॉमन बात यह रही है कि भाजपा ने चुन-चुन कर सांसदों और मंत्रियों तक को मैदान में उतार दिया है। पढ़ें पूरी खबर...

दक्षिण से कांग्रेस को फिर मिलेगी गुड न्यूज, KCR की विदाई के आसार
चुनाव आयोग ने पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ ओपिनियन पोल्स के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। सर्वे के मुताबिक दक्षिण से फिर कांग्रेस के लिए गुड न्यूज आ सकती है। कर्नाटक के बाद अब तेलंगाना में भी कांग्रेस की सरकार बन सकती है। ABP C-Voter Opinion Polls के मुताबिक दक्षिणी राज्य तेलंगाना में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की विदाई हो सकती है, जबकि कांग्रेस की वहां वापसी हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर...

राजस्थान में BJP की पहली लिस्ट, 7 सांसदों समेत 41 को टिकट
 राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने कई सांसदों समेत 41 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने राज्यवर्धन राठौड, बाबा बालकनाथ, किरोड़ी लाल मीण, दीया कुमारी, देव जी पटेल समेत कई सांसदों को टिकट दिया है। सांसद नरेंद्र कुमार को मंडावा सीट से उतारा गया है। मोदी सरकार में मंत्री रह चुके राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटवाड़ा से टिकट दिया गया है। सांसद दिया कुमारी को विद्यानगर से उम्मीदवार बनाया गया है। तिजारा से सांसद बाबा बालकनाथ चुनाव लड़ेंगे। पढ़ें पूरी खबर...

बत्ती गुल और राशन बंद, गाजा पट्टी के लोगों को भूख से मार रहा इजरायल
हमास से जारी युद्ध के बीच इजरायल ने गाजा पट्टी के पास संपूर्ण नाकाबंदी के प्रयास तेज कर दिए हैं। इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि इसके तहत भोजन और ईंधन की पहुंच को भी रोका जा रहा है। साथ ही अधिकारियों की ओर से बिजली आपूर्ति भी ठप की जा रही है। गैलेंट ने इसे जानवर जैसे लोगों के खिलाफ लड़ाई का हिस्सा बताया है। हमास की ओर से इजरायल पर अचानक किए गए हमले के 2 दिन बाद का यह घटनाक्रम है। पढ़ें पूरी खबर...

शेयर बाजार पर फूटा इजरायल-हमास युद्ध का 'बम'
इजराइल-हमास के बीच चल रहे युद्ध की वजह से आज शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को सेंसेक्स 483.24 अंक टूटकर 65,512.39 अंक पर; निफ्टी 156.65 अंक के नुकसान से 19,496.85 अंक पर बंद हुआ था। आज गिरावट की वजह से बीएसई का मार्केट कैप 319.90 लाख करोड़ रुपये से घटकर 316 लाख करोड़ रुपये के लेवल पर आ गया। यानी निवेशकों को आज 3.9 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। पढ़ें पूरी खबर...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।