रवि सिन्हा होंगे खुफिया एजेंसी रॉ के नए चीफ, जानें कौन हैं आईपीएस अधिकारी
आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा को नया रॉ चीफ नियुक्त किया गया है। वह सामंत गोयल की जगह लेंगे। वह 1988 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।

इंडियन पुलिस सर्विसेज के अधिकारी रवि सिन्हा को अगल रॉ चीफ नियुक्त किया गया है। रिसर्च ऐंड अनैलिसिस विंग (RAW) देश की सबसे महत्वपूर्ण खुफिया एजेंसी है जिसके नाम से पाकिस्तान घबराता रहता है। 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी सिन्हा को अब इसकी बागडोर थमाई गई है। सिन्हा छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।
इस समय वह रॉ में ही स्पेशल सेक्रटरी के पद पर कार्य कर रहे थे। अब वह सामंत गोयल की जगह लेंगे। गोयल को 2019 में दो साल के लिए रॉ चीफ नियुक्त किया गया था। हालांकि उन्हें फिर दो साल का विस्तार दे दिया गया। 30 जून को उनका यह भी कार्यकाल खत्म हो रहा है।
सोमवार को एसीसी की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया, कैबिनेट नियुक्ति समिति ने रॉ में स्पेशल सेक्रटरी आईपीएस अधिकारी राजीव सिन्हा की सेक्रटरी के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी दी है। 30 जून 2023 को सामंत गोयल का कार्यकाल पूरा होने के बाद वह रिसर्च ऐंड अनैलिसिस विंग का कार्यभार संभालेंगे। उन्हें दो साल के लिए नियुक्त किया जा रहा है।
बता दें कि बीते चार सालों में रॉ ने खालिस्तान समर्थकों, पाकिस्तान में भारत विरोधी आतंकी समूहों और समुद्री रास्ते से ड्रग ट्रैफिकिंग के खिलाफ बड़ा काम किया है। इसके अलावा रॉ ने चीनी हैकर्स की साजिशों को नाकाम करने में भी बड़ी भूमिका निभाई है। पाकिस्तान रॉ के नाम से ही घबराता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।