दौड़कर आया और पायलट को दे मारा मुक्का, IndiGO की फ्लाइट में भारी बवाल
Plane Viral Video: इसी बीच पीले रंग की हुडी पहने हुए एक युवक आया और पायलट पर हमला कर दिया। वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि मारने वाले शख्स और एयर होस्टेस के बीच बाद में बहस भी हुई।
विमान में यात्रियों के हंगामा करने और क्रू पर हमला करने का एक और मामला सामने आया है। खबर है कि फ्लाइट में हो रही देरी से नाराज एक शख्स ने पायलट पर ही हमला बोल दिया। अब इस घटना के आरोप बताए जा रहे यात्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फिलहाल, आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
खबर है घटना रविवार शाम 7 बजे की है। फ्लाइट 6E 2175 दिल्ली से गोवा जाने के लिए तैयार थी। आरोपी की पहचान साहिल कटारिया के रूप में हुई है। यात्री को विमान से उतारकर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। घटना को लेकर पुलिस FIR दर्ज कर रही है।
मारपीट का शिकार होने वाले को पायलट का नाम अनूप कुमार है। उन्होंने कटारिया के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि यात्री ने विमान में अभद्रता की और को पायलट के साथ मारपीट की। साथ ही उसने विमान में काफी उपद्रव भी किया।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि उपद्रव करने वाले यात्री को 'नो-फ्लाई' लिस्ट में भी डाला जा सकता है। हालांकि, अब तक इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।
वीडियो में क्या
वायरल वीडियो पैसेंजर सीट से शूट किया गया है। इसमें नजर आ रहा है कि पायलट और क्रू के अन्य सदस्य खड़े हुए हैं और कुछ घोषणा कर रहे हैं। अचानक एक शख्स तेजी से दौड़ता हुआ आता है और पायलट पर हमला कर देता है। इस घटना के बाद फ्लाइट में मौजूद यात्री और एयर होस्टेस जमकर शोर मचाने लगते हैं। जबकि, मारपीट का शिकार हुआ पायलट अंदर चला जाता है।
क्या था मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना Indigo के विमान की है। कहा जा रहा है कि विमान की शुरुआती टीम ने FDTL यानी फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन्स का उल्लंघन किया, जिसके चलते विमान में नए पायलट पहुंचे और वह अनाउंसमेंट कर रहे थे। खास बात है कि फ्लाइट में काफी देरी भी हो चुकी थी।
इसी बीच पीले रंग की हुडी पहने हुए एक युवक आया और पायलट पर हमला कर दिया। वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि मारने वाले शख्स और एयर होस्टेस के बीच बाद में बहस भी हुई। एक ओर जहां शख्स कह रहा है, 'चलाना है चलाओ, नहीं चलाना है मत चलाओ खोल गेट...। हम यहां कितनी देर से बैठे हुए हैं।'
यहां बीच बचाव करने पहुंची एयर होस्टेस को भी कहते हुए सुना जा सकता है, '...तो आप यह नहीं कर सकते।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।