ट्रेनें लेट होने का खामियाजा; 20 हजार यात्रियों ने कैंसिल किए टिकट, रेलवे को सवा करोड़ का नुकसान
रेलवे अधिकारी राजकुमार सिंह ने कहा, 'घना कोहरा देखते हुए हमें उन ट्रेनों को रद्द करना पड़ा जिनमें यात्रियों की संख्या कम थी। दिसंबर 2023 में मुरादाबाद मंडल में 20,000 टिकट कैंसिल किए गए।'

उत्तर भारत इन दिनों घने कोहरे की चपेट में है। इसका असर ट्रेनों की रफ्तार पर भी पड़ा है। रेलगाड़ियों की देरी के चलते बहुत से लोग अपना कन्फर्म टिकट भी कैंसिल कर दे रहे हैं। भारतीय रेलवे के मोरादाबाद डिविजन ने बताया कि दिसंबर 2023 में 20 हजार रिजर्व्ड टिकट रद्द कर दिए गए। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मोरादाबाद खंड के डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM) राजकुमार सिंह ने इस बारे में अधिक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टिकट कैंसिल किए जाने की वजह से रेलवे को करीब 1 करोड़ 22 लाख रुपये यात्रियों को लौटाने पड़े।
रेलवे अधिकारी ने बताया कि कुल रद्द किए गए आरक्षित टिकटों में से बरेली में 4230, मोरादाबाद में 3239, हरिद्वार में 3917 और देहरादून में 2448 टिकट कैंसिल किए गए। राजकुमार सिंह ने कहा, 'घना कोहरा देखते हुए हमें उन ट्रेनों को रद्द करना पड़ा जिनमें यात्रियों की संख्या कम थी। दिसंबर 2023 में मुरादाबाद मंडल में 20,000 टिकट कैंसिल किए गए।' उन्होंने कहा कि मार्च तक 42 ट्रेनें रद्द की गई हैं। हम यात्रियों को 1.22 करोड़ रुपये भी लौटा चुके हैं।
घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत
गौरतलब है कि उत्तर भारत बीते गई दिनों से घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोहरे का अधिक प्रकोप है। मौसम विभाग का कहना है कि इन इलाकों में 6 जनवरी तक कई घंटों तक घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी। रेलवे अधिकारियों की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार, कम दृश्यता के कारण शुक्रवार को 22 ट्रेनें देरी से चलीं। बीते कई दिनों दिल्ली से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को कोहरे के चलते देरी का सामना करना पड़ रहा है। जाहिर है कि इससे ठंड के दिनों में लोगों की यात्रा से जुड़ी परेशानियां और ज्यादा बढ़ गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।