India Top 10 News Navjot singh Siddhu jailed Gyanvapi Masjid case survey report rain flood Yasin Malik NIA court - India Hindi News India Top 10 News: सिद्धू जाएंगे जेल, ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट पेश, बारिश-बाढ़ से हाल बेहाल, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़India Top 10 News Navjot singh Siddhu jailed Gyanvapi Masjid case survey report rain flood Yasin Malik NIA court - India Hindi News

India Top 10 News: सिद्धू जाएंगे जेल, ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट पेश, बारिश-बाढ़ से हाल बेहाल

19 मई 2022 नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई एक साल जेल की सजा, ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश होने के बाद लीक, बारिश-बाढ़ से भारत के कई हिस्सों में हाल बेहाल...

Jayesh Jetawat लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 May 2022 07:58 PM
share Share
Follow Us on
India Top 10 News: सिद्धू जाएंगे जेल, ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट पेश, बारिश-बाढ़ से हाल बेहाल

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को रोडरेज केस में एक साल जेल की सजा हुई, ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कोर्ट कमिश्नर ने सर्वे रिपोर्ट सौंपी, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाने पर लगाई अस्थायी रोक, सुनील जाखड़ बीजेपी में हुए शामिल, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में बारिश-बाढ़ से हाल बेहाल, डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा, पढ़ें देश की 10 बड़ी खबरें।

रोडरेज केस में नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की जेल

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने एक साल की जेल की सजा सुनाई है। उन्हें यह सजा 1998 के रोडरेज के एक मामले में हुई है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में सिद्धू को सिर्फ जुर्मान लगाकर छोड़ दिया था। मगर बाद में पीड़ित परिवार की ओर से शीर्ष अदालत में रिव्यू पिटीशन दाखिल की। इस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आज उन्हें एक साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई। सिद्धू ने कहा कि वे अदालत के फैसले का स्वागत करते हैं। ऐसे में सिद्धू का जेल जाना तय है।

ज्ञानवापी मस्जिद केस: सर्वे रिपोर्ट वाराणसी कोर्ट में पेश होने के बाद लीक हुई, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से रोका

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट गुरुवार को स्थानीय अदालत में पेश कर दी गई। यह रिपोर्ट मीडिया में लीक भी हो गई है। इसमें कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने मस्जिद के अंदर हिंदुओं से जुड़े कई निशान मिलने की बात कही है। इसमें वजूखाने के अंदर शिवलिंग के आकार का पत्थर मिलने का भी जिक्र है।

इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्जिद के तहखानों की दीवारों पर हाथियों, स्वास्तिक, त्रिशुल जैसे निशानों की कलाकृतियां पाई गई हैं। दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी अदालत को इस मामले पर फैसला सुनाने पर फिलहाल रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार दोपहर में अगली सुनवाई करेगा, इसके बाद ही वाराणसी कोर्ट कोई फैसला दे सकेगा।

सुप्रीम कोर्ट का फैसला, जीएसटी काउंसिल की सिफारिशें मानने को बाध्य नहीं हैं केंद्र और राज्य सरकारें

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अहम फैसला सुनाते हुए कहा कि केंद्र और राज्य की सरकारें जीएसटी काउंसिल की सिफारिशें मानने के लिए बाध्य नहीं हैं। केंद्र और राज्य दोनों को जीएसटी पर कानून बनाने का बराबर अधिकार है। साथ ही अदालत ने कहा कि जीएसटी काउंसिल को केंद्र और राज्य दोनों के बीच सामंजस्य बैठाकर काम करना चाहिए।

यासीन मलिक को एनआईए कोर्ट ने दोषी माना, 25 मई को सजा पर फैसला

NIA कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में दोषी करार दिया है। अदालत 25 मई को सजा पर फैसला सुनाएगी। इससे पहले यासीन मलिक ने कबूला था कि वह कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में लिप्त था। यासीन के खिलाफ यूएपीए के तहत केस दर्ज है। उसने कोर्ट में लगाए गए सभी आरोपों को कबूल किया था। 

कृष्ण जन्मभूमि विवाद: शाही ईदगाह के खिलाफ मथुरा कोर्ट में याचिका मंजूर, अदालत में चलेगा केस

उत्तर प्रदेश के मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह के बीच विवाद पर बड़ी खबर आई है। मथुरा सिविल कोर्ट ने शाही ईदगाह के खिलाफ वाली याचिका मंजूर कर ली है। अब इस मामले पर निचली अदालत में सुनवाई होगी। इस याचिका में शाही ईदगाह को हटाने और 1968 के जमीन समझौते को रद्द करने की मांग की गई है। बहस के बाद अदालत इस मामले पर फैसला करेगी।

देश के कई हिस्सों में आंधी-बारिश और बाढ़ का कहर, लाखों लोग प्रभावित

उत्तर-पश्चिमी भारत में जहां एक ओर भीषण गर्मी का सितम है, दूसरी तरफ देश के पूर्वोत्तर और दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। असम और अरुणाचल प्रदेश में बारिश के बाद भूस्खलन से कई जिले प्रभावित हुए हैं। असम में बारिश की वजह से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 6.62 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। 

वहीं, केरल और कर्नाटक के कई हिस्सों में भी बरसात से बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। बेंगलुरु में लगातार तीसरे दिन शहर के कई इलाकों में जलभराव के हालात बने रहे। गुरुवार को भी भारी बारिश हुई जिससे निचले इलाकों में पानी भरा रहा। शहर में जगह-जगह पेड़ और खंभे गिर गए और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं। केरल के एर्नाकुलम में 350 हेक्टेयर की फसलें बर्बाद हो गईं। 

गुरुवार को बिहार और झारखंड के कुछ जिलों में भी मौसम बदल गया। पटना समेत आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरे। पटना में कई जगह पेड़ और बिजली के तार टूटकर सड़क पर गिर गए। बेगूसराय में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत होने की खबर है।

पंजाब के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ बीजेपी में शामिल

पंजाब के पूर्व कांग्रेस नेता और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ गुरुवार को बीजेपी में शामलि हो गए। दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। कुछ दिन पहले ही उन्होंने कांग्रेस छोड़ी थी। उन्हें कांग्रेस आलाकमान से अनुशासनहीनता का नोटिस मिला था। जाखड़ पंजाब में बड़ा हिंदू चेहरा माने जाते हैं।

24 मई को जापान जाएंगे पीएम मोदी, क्वॉड सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मई को जापान जाएंगे। यहां वे चौथे क्वॉड सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा से मुलाकात होगी। इसी के साथ बाइडेन और मोदी की द्विपक्षीय बातचीत भी होगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी जापान में भारतीय समुदाय के साथ-साथ वहां के उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे।

डॉलर के मुकाबले सबसे निचले स्तर पर रुपया, आज 77.72 पर बंद हुआ

डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में लगातार गिरावट आ रही है। गुरुवार को रुपये में 10 पैसे की ओर गिरावट हुई। इसके बाद डॉलर के मुकाबले रुपया ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच गया है। गुरुवार को एक डॉलर के मुकाबले रुपया 77.72 पर बंद हुआ। ये अब तक का सबसे निचला स्तर है। बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपये में बीते 10 दिनों से गिरावट हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।