India China eastern Ladakh tension Government preparation increase ITBP activity - India Hindi News ITBP जवानों को LAC पर लीड रोल देने की तैयारी, प्रस्ताव पर मंथन कर रही केंद्र सरकार, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़India China eastern Ladakh tension Government preparation increase ITBP activity - India Hindi News

ITBP जवानों को LAC पर लीड रोल देने की तैयारी, प्रस्ताव पर मंथन कर रही केंद्र सरकार

ITBP की 180 बॉर्डर आउटपोस्ट हैं, जिनमें से प्रत्येक पर लगभग 140 सैनिक तैनात हैं। केंद्र ने 2020 में अतिरिक्त 47 सीमा चौकियों को मंजूरी दी, जिनमें से 34 अरुणाचल के लिए और बाकी पश्चिमी थिएटर के लिए हैं।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 15 Aug 2022 11:08 AM
share Share
Follow Us on
ITBP जवानों को LAC पर लीड रोल देने की तैयारी, प्रस्ताव पर मंथन कर रही केंद्र सरकार

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच तनातनी के दौर में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की सक्रियता बढ़ाने की तैयारी है। केंद्र सरकार उस प्रस्ताव पर विचार कर रही है जिसमें LAC पर ITBP को लीड रोल देने की बात कही गई है। भारतीय सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के बीच भविष्य में किसी भी तनाव से बचने के मकसद से यह प्रस्ताव तैयार किया गया है।  
 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ITBP को फॉरवर्ड एरिया और LAC से लगे पूर्वी सेक्टर में लीड रोल देने पर विचार किया जा रहा है। सीनियर अधिकारी ने बताया, 'सेनाओं के पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद चीन की सीमा रक्षा रेजिमेंट और आईटीबीपी के बीच फॉर्मल चैनल स्थापित किया जाएगा, जिसे लेकर बीजिंग को प्रस्ताव भेजा जा सकता है।'

भारत-चीन के बीच 3,488 किमी लंबी सीमा
भारत और चीन के बीच 3,488 किलोमीटर लंबी सीमा है। सरकार की 'वन बॉर्डर वन फोर्स' की सिफारिशों के बाद ITBP को 2004 में भारत-चीन सीमा सौंप दी गई। साथ ही इसने सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में असम राइफल्स की जगह ले ली। हालांकि, सेना बेहतर सीमा प्रबंधन का हवाला देते हुए आईटीबीपी के संचालन नियंत्रण का समर्थन करती है, जिसका केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विरोध किया।

बार-बार होने वाली झड़पों को लेकर सरकार अलर्ट
फिलहाल ITBP की 180 बॉर्डर आउटपोस्ट हैं, जिनमें से प्रत्येक पर लगभग 140 सैनिक तैनात हैं। केंद्र ने 2020 में अतिरिक्त 47 सीमा चौकियों को मंजूरी दी, जिनमें से 34 अरुणाचल प्रदेश के लिए और बाकी पश्चिमी थिएटर के लिए हैं। सीमा पर बार-बार होने वाली झड़पों से सरकार निगरानी बढ़ाने और समान उपस्थिति दर्ज करने के लिए प्रेरित हुई है। ध्यान रहे कि एलएसी पर चीनी बलों की तैनाती 50,000 से अधिक होने का अनुमान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।