पहाड़ों से मुकाबला कर रहा दिल्ली-NCR का मौसम, AQI रिकॉर्ड लेवल तक कम; गर्मी से भी राहत
दिल्ली और एनसीआर के शहरों में इन दिनों मौसम बेहद सुहावना है। कई दिनों से लगातार हल्की बारिश के चलते एक तरफ तापमान में गिरावट है तो वहीं एयर क्वॉलिटी इंडेक्स के मामले में भी स्थिति बेहतर है।
दिल्ली और उसके आसपास के शहर अकसर भीषण गर्मी या फिर वायु प्रदूषण के चलते चर्चा में रहते हैं। बीते कुछ सालों में दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को मापने का चलन बढ़ा है और अकसर यह चिंताएं बढ़ाता है। गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम जैसे औद्योगिक शहर हों या फिर राजधानी दिल्ली की ही बात करें तो यहां अकसर अक्टूबर और नवंबर के महीनों में AQI 500 तक पहुंचना आम बात रहा है। लेकिन इन दिनों मौसम बेहद सुहावना है। कई दिनों से लगातार हल्की बारिश के चलते एक तरफ तापमान में गिरावट है तो वहीं एयर क्वॉलिटी इंडेक्स के मामले में भी स्थिति बेहतर है।
वायु प्रदूषण के मामले में अकसर देश के टॉप 3 शहरों में शामिल रहने वाले गाजियाबाद का आज का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 50 के करीब ही बना हुआ है। यही नहीं संजय नगर इलाके में तो यह 27 ही पाया गया है। हालांकि इंदिरापुरम और वसुंधरा जैसे गाजियाबाद के इलाकों में AQI 50 के आसपास था। वहीं पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक कस्बे बद्दी का AQI इस दौरान 42 पाया गया। इसके अलावा 600 के लेवल तक पहुंचने वाले आनंद विहार इलाके में भी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 65 पाया गया है। यहां बस अड्डा और रेलवे स्टेशन होने और यूपी एवं दिल्ली के बॉर्डर के चलते बड़े पैमाने पर वाहनों का आवागमन होता है। इसकी वजह से अकसर यहां वायु प्रदूषण रहता है। इसलिए यहां AQI 65 रहना भी मायने रखता है।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सुहावना मौसम, AQI 28 तक आया
सेंट्रल पलूशन कंट्रोल बोर्ड के डेटा के मुताबिक ग्रेटर नोएडा में भी वायु प्रदूषण बेहद कम पाया गया है। नॉलेज पार्क में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 49 पाया गया है। वहीं नोएडा के सेक्टर 128 में तो यह महज 28 ही है, जबकि सेक्टर 125 में यह 41 पर बना हुआ है। इसके अलावा नोएडा के सेक्टर 1 में यह 39 पर है। यानी फिलहाल दिल्ली और गाजियाबाद के साथ ही नोएडा की हवा भी काफी अच्छी है। हालांकि गाजियाबाद के मुकाबले अकसर नोएडा में AQI इंडेक्स कम ही रहा है।
गुरुग्राम और फरीदाबाद की हवा भी काफी साफ
हरियाणा राज्य में आने वाले एनसीआर के गुरुग्राम शहर का भी मौसम सुहाना बना हुआ है। एक तरफ तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के करीब ही हो तो वहीं AQI भी 42 पर है। यही नहीं गुरुग्राम के ही ग्वाल पहाड़ी इलाके में तो AQI 23 ही दर्ज किया गया है। इसके अलावा फरीदाबाद की हवा भी काफी साफ है। शहर के सेक्टर 30 इलाके में आज सुबह AQI 37 ही दर्ज किया गया है। इसके अलावा सेक्टर 11 और सेक्टर 16A जैसे इलाकों में भी यह 60 से 70 के बीच बना हुआ है। औद्योगिक शहर में इतना कम AQI अकसर नहीं पाया जाता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।