Charminar Express derails at Hyderabad station 3 coaches derail 6 injured - India Hindi News हैदराबाद स्टेशन पर चारमीनार एक्सप्रेस हुई बेपटरी, 3 डब्बे पटरी से उतरे; 6 घायल, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Charminar Express derails at Hyderabad station 3 coaches derail 6 injured - India Hindi News

हैदराबाद स्टेशन पर चारमीनार एक्सप्रेस हुई बेपटरी, 3 डब्बे पटरी से उतरे; 6 घायल

Rail: डब्बों के पटरी से उतर जाने के बाद लगे झटकों से छह यात्री घायल हो गए। एससीआर के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों का पास के अस्पताल में इलाज हो रहा है। ट्रेन मंगलवार शाम चेन्नई से हैदराबाद पहुंची थी।

Himanshu भाषा, हैदराबाद।Wed, 10 Jan 2024 12:09 PM
share Share
Follow Us on
हैदराबाद स्टेशन पर चारमीनार एक्सप्रेस हुई बेपटरी, 3 डब्बे पटरी से उतरे; 6 घायल

हैदराबाद डेकन रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह चेन्नई-हैदराबाद चारमीनार एक्सप्रेस के तीन डब्बे पटरी से उतर गए जिससे छह यात्रियों को मामूली चोटें आईं। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह स्टेशन चेन्नई-हैदराबाद चारमीनार एक्सप्रेस ट्रेन का अंतिम स्टेशन था।

दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के अधिकारियों ने बताया कि जब ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो वह धीमी गति से चल रही थी और यह अंतिम बिंदु से आगे निकल गई जिससे इसके तीन डब्बे एस2, एस3 और एस6 पटरी से उतर गए।

उन्होंने बताया कि डब्बों के पटरी से उतर जाने के बाद लगे झटकों से छह यात्री घायल हो गए। एससीआर के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों का पास के अस्पताल में इलाज हो रहा है। ट्रेन मंगलवार शाम चेन्नई से हैदराबाद पहुंची थी।

उन्होंने बताया कि इस घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।