bus driver dies of cardiac arrest saves 48 passengers with heroic move in Odisha - India Hindi News बस चला रहे ड्राइवर को पड़ा दिल का दौरा, मरने से पहले स्टंट ने बचाई 48 यात्रियों की जान, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़bus driver dies of cardiac arrest saves 48 passengers with heroic move in Odisha - India Hindi News

बस चला रहे ड्राइवर को पड़ा दिल का दौरा, मरने से पहले स्टंट ने बचाई 48 यात्रियों की जान

ओडिशा में रात भर के लिए बस चला रहे ड्राइवर की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। बस में 48 यात्री सवार थे। लेकिन, मौत से पहले ड्राइवर के एक स्टंट ने उन सभी की जान बचा ली।

Gaurav Kala पीटीआई, भुवनेश्वरSun, 29 Oct 2023 09:10 AM
share Share
Follow Us on
बस चला रहे ड्राइवर को पड़ा दिल का दौरा, मरने से पहले स्टंट ने बचाई 48 यात्रियों की जान

ओडिशा में रात भर के लिए बस चला रहे ड्राइवर की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि भुवनेश्वर जा रही बस में 48 यात्री सवार थे। लेकिन, मरने से पहले ड्राइवर ने सूझबूझ से 48 यात्रियों की जान बचा ली। जब तक बस रुकी, यात्री कुछ समझ पाते, ड्राइवर की मौत हो चुकी थी। पढ़ें, पूरा मामला

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भुवनेश्वर जा रही एक बस के 48 यात्री बाल-बाल बच गए। उनकी बस के ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ा लेकिन, उसने अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल किया और गाड़ी को एक दीवार से टकरा दिया, जिससे बस रुक गई। यह घटना शुक्रवार रात कंधमाल जिले के पाबुरिया गांव के पास हुई।

पुलिस अधिकारी कल्याणमयी सेंधा ने बताया कि बस के चालक की पहचान सना प्रधान के रूप में हुई है, जिसे गाड़ी चलाते समय सीने में दर्द होने लगा और उसने स्टीयरिंग से नियंत्रण खो दिया। इंस्पेक्टर कल्याणमयी सेंधा ने कहा, "उसे एहसास हुआ कि वह आगे गाड़ी नहीं चला पाएगा। इसलिए, उसने वाहन को सड़क के किनारे की दीवार से टकरा दिया, जिसके बाद वह रुक गई और यात्रियों की जान बचाई जा सकी।" 

उन्होंने कहा, प्राइवेट बस 'मां लक्ष्मी', आमतौर पर कंधमाल के सारंगढ़ से जी उदयगिरि के रास्ते भुवनेश्वर तक हर रात चलती है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद ड्राइवर को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने हृदय गति रुकने से उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि बस थोड़ी देर बाद यात्रियों को लेकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई क्योंकि बस में एक अन्य ड्राइवर भी साथ में था। उन्होंने बताया कि प्रधान का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवार को सौंप दिया गया। सेंधा ने कहा, जांच भी शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।