Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Asaduddin Owaisi house was vandalized black ink was smeared on it AIMIM chief targeted Amit Shah - India Hindi News

ओवैसी के घर पर फेंकी स्याही, इजरायल के समर्थन में पोस्टर चिपकाए; AIMIM चीफ ने अमित शाह से पूछा सवाल

असदुद्दीन ओवैसी के घर के गेट कुछ बदमाशों ने स्याही फेंकी और पोस्टर चिपका दिए। ओवैसी ने कहा कि इस बारे में उन्होंने दिल्ली पुलिस से शिकायत की लेकिन वे असहाय नजर आए। गृहमंत्री से भी पूछा सवाल।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 June 2024 05:34 PM
share Share

एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के घर के बाहर कुछ बदमाशों ने उनके नेम प्लेट पर कालिख पोती दी और इजरायल के समर्थन में पोस्टर चिपका दिए। इससे क्षुब्ध हैदराबाद सांसद ने दिल्ली पुलिस के साथ-सथा गृह मंत्री अमित शाह को भी निशाने पर लिया। शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्याही साफ करने के साथ ही पोस्टर हटा दिए। एक अधिकारी ने बताया कि हमारे पहुंचने से पहले पोस्टर लगाने वाले वहां से जा चुके थे। ओवैसी ने मंगलवार को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेते समय 'जय फलस्तीन' कहे जाने पर अन्य सांसदों ने आपत्ति जताई थी।

ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'कुछ अज्ञात बदमाशों ने आज मेरे घर पर काली स्याही से हमला किया। अब मैं गिनती ही भूल गया हूं कि मेरे दिल्ली स्थित आवास को कितनी बार निशाना बनाया गया। जब मैंने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से पूछा कि उनकी नाक के नीचे यह सब कैसे हो रहा है तो वे बेबस बनकर खड़े रहे।'

ओवैसी ने अपनी पोस्ट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को टैग करते हुए कहा, 'आपके होते हुए ऐसा हो रहा है। कृपया हमें बताएं कि सांसदों की सुरक्षा की गारंटी होगी या नहीं।' उन्होंने आगे लिखा, 'मेरे घर को निशाना बनाने वाले दो कौड़ी के गुंडों से कहना चाहता हूं, इससे मुझे डर नहीं लगता। सावरकर जैसी कायरतापूर्ण हरकतें बंद करो और मेरा सामना करने के लिए हिम्मत जुटाओ। स्याही फेंकने या पत्थर फेंकने के बाद भाग मत जाना'

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार चार से पांच लोग नई दिल्ली स्थित 34 अशोक रोड स्थित ओवैसी के आवास पर पहुंचे और रात करीब नौ बजे घर के गेट और दीवार पर तीन पोस्टर चिपका दिए। पोस्टरों पर 'भारत माता की जय', 'मैं इजरायल के साथ हूं' और 'ओवैसी को निलंबित किया जाना चाहिए' जैसे नारे लिखे हुए थे। पुलिस ने कहा कि ऐसा करने वालों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें