मोदी के मुकाबले रक्षा का बंधन बन पाएगा INDIA? प्रधानमंत्री पद के निकले पहले ही दो दावेदार
सीट शेयरिंग जैसे अहम मुद्दे पर कोई बात नहीं हो पाई है, लेकिन उससे पहले ही पीएम फेस के लिए दो दावेदार सामने आ गए हैं। साफ है कि गठबंधन के लिए आने वाला समय चुनौतीपूर्ण होगा और ये चैलेंज बाहर से नहीं है।

रक्षाबंधन के मौके पर INDIA गठबंधन में शामिल 26 दलों की मुंबई में मीटिंग होने वाली है। इस मीटिंग में सीट शेयरिंग, गठबंधन के लोगो और दिल्ली में एक मुख्यालय को लेकर बात होने वाली है। हालांकि इससे पहले गठबंधन के पीएम उम्मीदवार को लेकर सवाल खड़ा होने लगा है। सीट शेयरिंग जैसे अहम मुद्दे पर कोई बात नहीं हो पाई है, लेकिन उससे पहले ही पीएम फेस के लिए दो दावेदार सामने आ गए हैं। साफ है कि गठबंधन के लिए आने वाला समय चुनौतीपूर्ण होगा और ये चैलेंज बाहर से नहीं आने बल्कि अंदरुनी मतभेदों से ही पैदा होने वाले हैं।
मीटिंग से ठीक एक दिन पहले आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने अरविंद केजरीवाल को पीएम फेस बनाने की मांग कर दी है। इसके अलावा दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने भी कहा कि आम आदमी पार्टी चाहती है कि अरविंद केजरीवाल को पीएम उम्मीदवार बनाया जाए। केजरीवाल के मंत्री के बयान ने साफ कर दिया है कि AAP की मंशा केजरीवाल की उम्मीदवारी है। वहीं कांग्रेस भी इस मामले में कोई मुरव्वत नहीं चाहती। भूपेश बघेल और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी मीटिंग से पहले राहुल गांधी को गठबंधन का नेता और चेहरा बता चुके हैं।
ऐसी स्थिति में यह सवाल उठता है कि पीएम फेस के लिए दावेदारियों वाले गठबंधन में मोदी से चुनावी रक्षा के लिए बंधन पर सहमति कैसे बनेगी? इस बीच चर्चा है कि मीटिंग में सीट शेयरिंग पर बात होगी। इसके अलावा कोई एक संयोजक और 11 अन्य सह-संयोजक घोषित हो सकते हैं। खबर है कि नीतीश कुमार अब संयोजक की रेस से बाहर हैं और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को यह जिम्मा मिल सकता है। मुंबई के ग्रांड हयात होटल में होने वाली मीटिंग के लिए लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी पहुंच चुके हैं।
राहुल गांधी के सम्मान में कांग्रेस करने का जा रही आयोजन
इस बैठक में गठबंधन का एक लोगो भी जारी होने की संभावना है। इस लोगो में बिना अशोक चक्र के तिरंगा भी शामिल हो सकता है। इसके अलावा अकाली दल और इनेलो जैसी पार्टियों को भी INDIA गठबंधन का हिस्सा बनाने पर चर्चा हो सकती है। हालांकि कांग्रेस मीटिंग से पहले डबल गेम खेलती दिख रही है। एक तरफ उसके दो मुख्यमंत्रियों ने राहुल गांधी को चेहरा बताया है तो वहीं पार्टी नेता पीएल पूनिया ने कहा कि चुनाव में जीत के बाद ही पीएम को लेकर फैसला किया जाएगा। यही नहीं मुंबई कांग्रेस तो एक बड़े आयोजन की तैयारी में भी है। इसमें सांसदी बहाल होने पर राहुल गांधी को सम्मानित किया जाएगा।
इन राज्यों में सीट शेयरिंग भी होगी मुश्किल, क्या बोली कांग्रेस
सीट शेयरिंग की बात भी करें तो पंजाब, बिहार, यूपी, बंगाल जैसे राज्यों में ही पेच फंसना है। इन राज्यों में कांग्रेस बेहद कमजोर है और स्थानीय दल उसे मनमानी सीट नहीं देना चाहेंगे। हालांकि महाराष्ट्र में कोई विवाद गठबंधन में नहीं दिखता। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि यहां कोई विवाद नहीं है। मेरिट के आधार पर सीटों का बंटवारा हो जाएगा। हमारा लक्ष्य सिर्फ मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।