एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता चीन...अमित शाह बोले- ITBP जवान हिमवीर, उनके रहते कोई चिंता नहीं
भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि किसी की मजाल नहीं कि वह भारत की सीमा में घुस पाए। अमित शाह ने कहा कि मुझे भारत-चीन सीमा की लेशमात्र चिंता नहीं होती।

भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि किसी की मजाल नहीं कि वह भारत की सीमा में घुस पाए। अमित शाह ने कहा कि मुझे भारत-चीन सीमा की लेशमात्र चिंता नहीं होती है। इसकी वजह है आईटीबीपी के जवान, जिन्हें हम हिमवीर भी बुलाते हैं। जब आईटीबी के जवान सीमा पर गश्त कर रहे हैं। वहां पर कैंप कर रहे हैं तो किसी की भी मजाल नहीं है कि सीमा पर एक इंच जमीन पर भी कब्जा कर पाए। यह बातें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहीं। अमित शाह बेंगलुरू के देवनहाली में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने आईटीबीपी और बीपीआरएंडडी के लिए विभिन्न प्रोजेक्ट्स की नींव रखी।
आईटीबीपी की तारीफ
इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि आईटीबीपी सभी सुरक्षा बलों में सबसे दुर्गम हालात में सुरक्षा करने वाला बल है। हम कल्पना ही नहीं कर सकते कि माइनस 42 डिग्री टेम्प्रेचर में देश की सुरक्षा करना। इसके लिए बहुत दृढ़ मनोबल और उच्च श्रेणी की देशभक्ति होगी तभी ऐसा संभव है। केंद्रीय गृहमंत्री ने इस दौरान जवानों की खूब हौसला आफजाई की। गौरतलब है कि बीते दिनों तवांग में भारत और चीन के जवानों के बीच झड़प हो गई थी। इसके बाद भारतीय जवानों ने चीन के सैनिकों को वहां से खदेड़ दिया था।
हम उन्हें हिमवीर बुलाते हैं
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि आईटीबीपी ने अपने स्थापना काल से विषम भौगोलिक परिस्थितियों में, मुश्किल मौसम से लड़ते हुए, कठिन से कठिन क्षेत्र के अंदर बहुत अच्छा परफॉर्म किया है। आईटीबीपी के जवानों का यही शौर्य है कि भारत की जनता उन्हें हिमवीर कहकर बुलाती है। मैं मानता हूं कि यह पद्मश्री और पद्म विभूषण से भी बड़ा उपनाम भारत की जनता ने हमारे आईटीबीपी के जवानों को दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।