Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़after loksabha elections now bypolls in 13 assembly seats of 7 states - India Hindi News

अब 7 राज्यों में फिर से चुनावी परीक्षा, 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान

लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार का गठन हो चुका है। अब देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की बारी है। ये सीटें विधायकों के इस्तीफे से खाली हुई हैं या फिर सदस्य की मौत हो गई है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 10 June 2024 07:49 AM
share Share

लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार का गठन हो चुका है। अब देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की बारी है। ये सीटें विधायकों के इस्तीफे से खाली हुई हैं या फिर सदस्य की मौत हो गई। इन सीटों पर 10 जुलाई को मतदान होगा और फिर 13 जुलाई को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। इन 13 सीटों में से एक बिहार की है। 4 सीटें बंगाल की और एक तमिलनाडु की है। इसके अलावा उत्तराखंड में 2, पंजाब में एक, हिमाचल प्रदेश में 3 सीटों पर मतदान होना है। उत्तर प्रदेश में भी 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे क्योंकि वहां के विधायक अब सांसद बन गए हैं। हालांकि अब तक इन सीटों पर उपचुनाव को लेकर आयोग ने कोई फैसला नहीं लिया है।

चुनाव आयोग ने जिन 13 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया है। उनका शेड्यूल इस प्रकार है-

नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 14 जून

नामांकन का आखिरी दिन- 14 जून

नामांकन पत्रों की जांच: 24 जून

नामांकन वापसी की आखिरी तारीख: 26 जून

मतदान की तारीख: 10 जुलाई

परिणाम: 13 जुलाई

आइए जानते हैं, किस राज्य की कौन सी सीट पर चुनाव है- 

बिहार: राज्य की रुपौली सीट पर मतदान है, जो बीमा भारती के इस्तीफे से खाली हुई है

पश्चिम बंगाल: राणाघाट दक्षिण और रायगंज सीटों से मौजूदा विधायकों ने इस्तीफे दिए हैं। इसके अलावा बागदा और मानिकताला सीट पर विधायक रहे नेताओं की मौत हो चुकी है

तमिलनाडु: दक्षिण के राज्य की विकरावंडी सीट पर चुनाव है। यहां विधायक टी. एन. पुगाझेंथी की मौत हो चुकी है।

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर चुनाव है। यहां कमलेश प्रताप सिंह ने इस्तीफा दिया था।

उत्तराखंड: विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी के इस्तीफे से बदरीनाथ सीट खाली हुई थी। इसके अलावा मंगलौर सीट से विधायक सरवत करीम अंसारी की मौत हो चुकी है।

पंजाब: राज्य की जालंधर पश्चिम सीट पर चुनाव होना है। यहां से विधायक शीतल अंगुरा इस्तीफा दे चुके हैं। 

हिमाचल प्रदेश: यहां देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीटों पर मतदान होना है। तीनों से विधायकों ने इस्तीफा दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें