Hindi Newsगैलरीखेलअश्विन ने BAN के खिलाफ शतक जड़ की धोनी और कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी

अश्विन ने BAN के खिलाफ शतक जड़ की धोनी और कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी

  • आर अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 6ठा शतक जड़ा, वहीं नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए यह उनका चौथा शतक है। इसी के दम पर उन्होंने कपिल देव और धोनी की बारबरी की है।

Lokesh KheraFri, 20 Sep 2024 01:33 AM
1/5

अश्विन ने की कपिल देव और एमएस धोनी की बराबरी

अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ ना सिर्फ टीम इंडिया को संकट से निकाला है, बल्कि कपिल देव और एमएस धोनी की भी बराबरी की है।

2/5

अश्विन का 6ठा टेस्ट शतक

अश्विन का यह टेस्ट क्रिकेट में 6ठा और घर पर नंबर-7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए चौथा शतक है।

3/5

कपिल देव

कपिल देव के नाम टेस्ट क्रिकेट में 8 शतक दर्ज हैं, मगर इनमें से 4 शतक उन्होंने नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए घर पर लगाए हैं।

4/5

एमएस धोनी

माही ने अपने 6 टेस्ट शतकों में से 4 शतक घरेलू सरजमीं पर नंबर-7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए लगाए हैं।

5/5

अश्विन की जडेजा के साथ साझेदारी

चेन्नई टेस्ट के पहले दिन भारत ने 144 रन पर 6 विकेट खो दिए थे, तब जडेजा और अश्विन की जोड़ी ने नाबाद 195 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से निकाला। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 339 रन बनाए।