Hindi Newsदेश न्यूज़Shivsena UBT questions on formation of INDIA Alliance after Delhi Election fight and defeat AAP and Congress

फिर गठबंधन बनाया ही क्यों था, जब... दिल्ली की हार से कांग्रेस-आप पर भड़के INDIA के एक और साथी

आलेख में इस बात का जिक्र है कि 14 सीटों पर ‘आप’ की हार में कांग्रेस का योगदान रहा है। यही कहानी हरियाणा में भी हुई थी।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 10 Feb 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
फिर गठबंधन बनाया ही क्यों था, जब... दिल्ली की हार से कांग्रेस-आप पर भड़के INDIA के एक और साथी

दिल्ली विधानसभा चुनावों में आप की हार और सत्ता से विदाई पर इंडिया गठबंधन के एक और सहयोगी ने चिंता जताई है और कहा है कि यह हार आप और कांग्रेस के अंहकार की लड़ाई की नतीजा है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बाद अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे ने भी इस हार के लिए दोनों दलों के अहंकार और सियासी शत्रुता को जिम्मेदार ठहराया है।

शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपाकीय में 'अन्ना, उमर और अमृतकाल…लड़ो जी भर के!' शीर्षक से लिए आलेख में कहा गया है कि दिल्ली और महाराष्ट्र में विपक्षी दलों के बीच फूट और कलह ने सीधे तौर पर भाजपा को चुनाव जीतने में मदद की है। संपादकीय में कहा गया है कि दिल्ली में आप और कांग्रेस दोनों ने एक-दूसरे को खत्म करने के लिए लड़ाई लड़ी, जिससे भाजपा के लिए जीत आसान हो गई।

संपादकीय में लिखा गया है, "अगर इसी तरह काम करना है तो गठबंधन वगैरह क्यों बनाया जाए? जी भर के लडो़! महाराष्ट्र के बाद दिल्ली के नतीजों से भी अगर कोई सबक नहीं लेता तो तानाशाह की जीत में योगदान देने का पुण्य ले लो और उसके लिए गंगा स्नान की भी जरूरत नहीं पड़ेगी!"

संपादकीय में यह भी कहा गया है कि उमर ठीक ही कहते हैं, "आपस में जी भर के लड़ो और एक-दूसरे को खत्म करो।" आलेख में इस बात का जिक्र है कि 14 सीटों पर ‘आप’ की हार में कांग्रेस का योगदान रहा है। यही कहानी हरियाणा में भी हुई थी। आलेख में यह सवाल भी उठाया गया है कि आखिर ‘आप’ से लड़ने के बाद कांग्रेस को क्या हासिल हो गया? शिवसेना ने इस बात पर ऊंगली उठाई है कि क्या कांग्रेस पार्टी में कोई छिपी हुई ऐसी ताकत है, जो हमेशा राहुल गांधी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना चाहती है? अगर कांग्रेस नेता यह कह रहे हैं कि आप को जिताना कांग्रेस की जिम्मेदारी नहीं है तो यह गलती है और एक तरह का अहंकार है।

ये भी पढ़ें:'…तो हार जाती BJP', दिल्ली चुनाव रिजल्ट पर शिवसेना नेता का बड़ा दावा
ये भी पढ़ें:रविदास जयंती पर दिल्ली में कल रहेगी सरकारी छुट्टी या नहीं? आ गया एलजी का आदेश
ये भी पढ़ें:दिल्ली और बिहार में अंतर लेकिन केजरीवाल और लालू में समानता; सम्राट ने RJD घेरा

संपादकीय में अन्ना हजारे पर भी निशाना साधा गया है और कहा गया है कि अन्ना ने चुनाव के दिन लोगों से अपील की कि आप को वोट ना दें तो क्या वह जिस भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे और जिससे आम आदमी पार्टी जन्मी, उसके उद्देश्य भाजपा पूरे कर रही है। क्या भाजपा के शासनकाल में भ्रष्टाचार खत्म हो गया है? क्या अन्ना हजारे को नहीं दिखता कि भ्रष्ट पैसे के दम पर थोक में दल परिवर्तन चल रहा है? फिर राफेल से लेकर हिंडनबर्ग तक कई घोटाले सामने आने के बाद भी अन्ना हजारे ने उफ तक क्यों नहीं कर रहे? आलेख में लिखा गया है कि ऐसा लगता है मानो मोदी के राज में विचार और चरित्र की बाढ़ ही आ गई है और उस सैलाब में महाराष्ट्र में ठाकरे और दिल्ली में केजरीवाल के राज बह गए। इंसान ढोंग करे भी तो कितना?

अगला लेखऐप पर पढ़ें