Hindi Newsबिहार न्यूज़Difference between Delhi and Bihar but similarity between Kejriwal and Lalu Samrat Chaudhary again lashed out at RJD

दिल्ली और बिहार में अंतर लेकिन केजरीवाल और लालू में समानता; सम्राट चौधरी फिर राजद पर बरसे

दिल्ली चुनाव के नतीजों में बीजेपी की जीत पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली और बिहार की सामाजिक बनावट में अंतर हो सकता है, लेकिन अरविंद केजरीवाल और लालू प्रसाद में काफी समानताएं हैं। दोनों ही भ्रष्टाचार के मामले में जेल जा चुके हैं।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाMon, 10 Feb 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली और बिहार में अंतर लेकिन केजरीवाल और लालू में समानता; सम्राट चौधरी फिर राजद पर बरसे

दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को मिली हार, और बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद परिणामों की तुलना बिहार से की जा रही है। इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। दिल्ली में मिली जीत से भाजपा गदगद है। अब इस मामले पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आरजेडी पर तंज कसा है। उन्होने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में केजरीवाल की तरह लालू प्रसाद की पार्टी को भी करारी हार का सामना करना पड़ेगा।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि हर राज्य की परिस्थिति अलग होती है लेकिन यह भी सच्चाई है कि विधान सभा चुनाव में केजरीवाल की तरह लालू प्रसाद की पार्टी को भी करारी हार का सामना करना पड़ेगा। राजद 2014 के संसदीय चुनाव में जीरो पर आउट हो चुका है। दिल्ली और बिहार की सामाजिक बनावट में अंतर हो सकता है, लेकिन अरविंद केजरीवाल और लालू प्रसाद में काफी समानताएं हैं। दोनों ही भ्रष्टाचार के मामले में जेल जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार, बिहार है, समझना पड़ेगा इसको; दिल्ली जीत से उत्साहित NDA पर तेजस्वी का तंज
ये भी पढ़ें:2025 में CM नहीं बन सकते, सपने देखने दीजिए; तेजस्वी पर उपेंद्र कुशवाहा का तंज
ये भी पढ़ें:'गुरू' दिल्ली में हारे, बिहार में 'चेले' की बारी;तेजस्वी पर दिलीप जायसवाल का तंज
ये भी पढ़ें:देश में सबसे अच्छा लॉ एंड ऑर्डर बिहार में है; तेजस्वी को संजय झा का जवाब

वहीं इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दिल्ली जीत से उत्साहित एनडीए नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार तो बिहार है, इसको समझना पड़ेगा। उन्होंने दिल्ली में बीजेपी की जीत पर कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है। जनता जिसको चुनती है, उसकी सरकार बनती है। 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापस आई है, उम्मीद है कि सिर्फ जुमलेबाजी नहीं करेगी। वहीं केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी और बीजेपी नेता मंगल पांडेय समेत अन्य नेताओं का कहना है कि दिल्ली तो झांकी है, बिहार बाकी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें