Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi govt declared ravidas jayanti on february 12 as holiday

रविदास जयंती पर दिल्ली में कल रहेगी सरकारी छुट्टी या नहीं? आ गया एलजी का आदेश

रविदास जयंती के दिन दिल्ली में सरकारी छुट्टी रहेगी या नहीं इस बारे में आदेश जारी कर दिया गया है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि…

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 11 Feb 2025 09:13 AM
share Share
Follow Us on
रविदास जयंती पर दिल्ली में कल रहेगी सरकारी छुट्टी या नहीं? आ गया एलजी का आदेश

दिल्ली सरकार की ओर से जारी आदेश में गुरु रविदास जयंती पर बुधवार को अवकाश रहेगा। सोमवार शाम दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार 12 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के तहत सभी कार्यालयों, स्वायत्तशासी निकायों और सार्वजनिक उपक्रमों में अवकाश रहेगा।

दिल्ली सरकार की ओर से सोमवार को जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, 12 फरवरी को रविदास जयंती पर अवकाश घोषित किया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गुरु रविदास जयंती के अवसर पर बुधवार 12 फरवरी को दिल्ली सरकार के सभी सरकारी कार्यालयों, स्वायत्त निकायों और सार्वजनिक उपक्रमों में अवकाश घोषित कर दिया है।

विधानसभा चुनाव के नजीजे आने के बाद दिल्ली में सोमवार को आदर्श आचार संहिता हट गई। निर्वाचन आयोग के सचिव सौम्यजीत घोष की ओर से इस बाबत सूचना जारी की गई। आचार संहिता समाप्त होने के बाद अब रुके विकास कार्य फिर शुरू हो सकेंगे। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की तारीख से आचार संहिता लागू हो जाती है और चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहती है।

अब दिल्ली विधानसभा के आम चुनाव के साथ-साथ तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव के परिणाम भी घोषित कर दिए गए हैं। इसके बाद चुनाव आचार संहिता प्रभावी नहीं रहेगी, इसे तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। दिल्ली में जनवरी के पहले सप्ताह में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई थी। इसके बाद बड़ी संख्या में निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें