RSS as Banyan tree of Indian culture PM Modi said workers are working selflessly RSS भारत की संस्कृति का वट वृक्ष, पीएम मोदी बोले- निस्वार्थ भाव से काम कर रहे कार्यकर्ता, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsRSS as Banyan tree of Indian culture PM Modi said workers are working selflessly

RSS भारत की संस्कृति का वट वृक्ष, पीएम मोदी बोले- निस्वार्थ भाव से काम कर रहे कार्यकर्ता

  • नागपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आरएसएस भारत की अमर संस्कृति और आधुनिकीकरण का वट वृक्ष है। पीएम मोदी ने स्मृति मंदिर में डॉ. हेडगेवार को श्रद्धांजलि दी।

Ankit Ojha भाषाSun, 30 March 2025 03:17 PM
share Share
Follow Us on
RSS भारत की संस्कृति का वट वृक्ष, पीएम मोदी बोले- निस्वार्थ भाव से काम कर रहे कार्यकर्ता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को भारत की अमर संस्कृति एवं आधुनिकीकरण का ‘वट वृक्ष’ बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर’ की आधारशिला रखने के बाद कहा, ‘आरएसएस के स्वयंसेवक देश के विभिन्न क्षेत्रों एवं हिस्सों में नि:स्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं।’

‘माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर’ को नागपुर स्थित माधव नेत्रालय नेत्र संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र का विस्तार करके बनाया गया है। मोदी ने कहा, ‘संघ भारत की अमर संस्कृति और आधुनिकीकरण का ‘वट वृक्ष’ है।’ माधव नेत्रालय की स्थापना 2014 में हुई थी और यह एक प्रमुख ‘सुपर-स्पेशलिटी’ नेत्र चिकित्सा केंद्र है। इस संस्थान की स्थापना दिवंगत आरएसएस प्रमुख माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर उर्फ ​​गुरुजी की स्मृति में की गई थी।

मोदी ने कहा कि गरीब से गरीब व्यक्ति के लिए सबसे अच्छा चिकित्सकीय उपचार सुनिश्चित करना सरकार की नीति है। उन्होंने कहा कि उनके शासन में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की संख्या में तीन गुना वृद्धि हुई है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारी सरकार लोगों को अधिक और बेहतर चिकित्सक उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है।’ मोदी ने कहा कि ‘आयुष्मान भारत’ योजना के कारण करोड़ों लोगों को नि:शुल्क चिकित्सकीय उपचार मिल रहा है। उन्होंने कहा, ‘वसुधैव कुटुम्बकम का हमारा मंत्र दुनिया के सभी कोनों तक पहुंच रहा है।’ इस कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे।