Ranya Rao gold smuggling case went to Dubai 30 times in a year अभिनेत्री रान्या राव 1 साल में 30 बार गईं दुबई, सोना तस्करी में एक ट्रिप से कमाती थीं इतने रुपये, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsRanya Rao gold smuggling case went to Dubai 30 times in a year

अभिनेत्री रान्या राव 1 साल में 30 बार गईं दुबई, सोना तस्करी में एक ट्रिप से कमाती थीं इतने रुपये

  • खबर है कि हर बार बेंगलुरु लौटते समय रान्या राव को भारी मात्रा में सोना पहने हुए देखा जाता था। कथित तौर पर उन्होंने बीते साल 30 बार दुबई की यात्रा की थी और हर बार कई किलो सोना वापस लेकर लौटीं।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 March 2025 10:52 AM
share Share
Follow Us on
अभिनेत्री रान्या राव 1 साल में 30 बार गईं दुबई, सोना तस्करी में एक ट्रिप से कमाती थीं इतने रुपये

कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव के सोना तस्करी के मामले की जांच जारी है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मिले गोल्ड के अलावा उनके घर से भी भारी मात्रा में सोना और कैश बरामद हुआ है। कहा जा रहा है कि वह 15 दिनों में चार बार दुबई की यात्रा कर चुकी हैं। साथ ही इसके जरिए वह लाखों रुपये कमाती थीं। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट में DRI यानी राजस्व खुफिया निदेशालय के हवाले से बताया गया है कि 33 साल की राव काफी समय से एजेंसी के रडार पर थीं। सोमवार को एक टिप के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया था। DRI के अधिकारियों का कहना है कि वह 15 दिनों में 4 बार दुबई की यात्रा कर चुकी हैं, जिसके चलते उनपर संदेह हुआ था।

कितने रुपये कमाती थीं रान्या राव

खबर है कि हर बार बेंगलुरु लौटते समय राव को भारी मात्रा में सोना पहने हुए देखा जाता था। कथित तौर पर उन्होंने बीते साल 30 बार दुबई की यात्रा की थी और हर बार कई किलो सोना वापस लेकर लौटीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राव कथित तौर पर हर ट्रिप से 12 से 13 लाख रुपये कमाती थीं। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि राव को हर 1 किलो सोना तस्करी करने पर 1 लाख रुपये मिलते थे।

कैसे करती थीं तस्करी

अधिकारियों को उनके पास 14.2 किलोग्राम सोना मिला है, जिसका कीमत 12.56 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अधिकारियों को उनके कपड़ों में सोना छिपा हुआ मिला था। वह बार-बार अपने पति जतिन हुक्केरी के साथ अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के चलते एजेंसी की रडार पर आ गई थीं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, राव कथित तौर पर सोना जांघ, कमर समेत शरीर के कई हिस्सों पर चिपकाकर लाती थीं।

इसके अलावा वह सोना अपने कपड़ों में छिपा लेती थीं। कथित तौर पर वह कई बार पुलिस एस्कॉर्ट की मदद से एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चैक से बचीं। सोमवार को भी उन्होंने एक पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ इसी तरह की कोशिश की थी। हालांकि, तब DRI ने उन्हें सोने के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें नागवारा स्थित DRI कार्यालय ले जाया गया और पूछताछ की गई।

घर से भी मिला सोना

गिरफ्तारी के बाद राव के बेंगलुरु स्थित आवास पर भी अधिकारियों ने दबिश दी थी, जहां से 2.06 करोड़ रुपये के जेवर और 2.67 करोड़ रुपये कैश मिला था। उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पूछताछ के दौरान राव ने दावा किया है कि उन्हें तस्करी करने के लिए ब्लैकमेल किया गया था। साथ ही पुलिस ने बसवराज नाम के कॉन्स्टेबल को भी हिरासत में लिया है।

India vs Pakistan operation sindoor इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।