Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Rajnath Singh criticized Parliament attack convict Afzal Guru Congress Bajrang Punia top five

कांग्रेस छोड़ दो, बजरंग पूनिया को मिली जान से मारने की धमकी; पढ़ें आज की टॉप-5 न्यूज

  • कांग्रेस ने शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 32 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें विनेश फोगाट का नाम भी पार्टी उम्मीदवारों में शामिल था।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 01:40 PM
share Share

देश में एमपॉक्स (मंकीपॉक्स) का पहला संदिग्ध मामला सामने आया है। मरीज एक युवक है, जिसने हाल ही में एमपॉक्स से जूझ रहे देश से यात्रा की है। युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसे आइसोलेशन में रखा गया है। डब्ल्यूएचओ ने एमपॉक्स को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है और कई देशों में इसके बड़ी संख्या में मामले सामने आए हैं। वहीं, हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ज्वाइन करने वाले ओलंपियन पहलवान बजरंग पूनिया को जान से मारने की धमकी मिली है। पहलवान बजरंग पूनिया को वॉट्सऐप पर जान से मारने की धमकी दी गई है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए रविवार की टॉप-5 न्यूज...

'फांसी नहीं देते तो क्या अफजल गुरु को माला पहनाते', राजनाथ का उमर पर पलटवार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस लीडर उमर अब्दुल्ला के बयान पर पलटवार किया है। जम्मू-कश्मीर के रामबन में रविवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने इस टिप्पणी के लिए रविवार को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। सिंह ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उमर अब्दुल्ला ने ऐसी टिप्पणी की। अगर अफजल गुरु को फांसी नहीं देते, तो हमें क्या करना चाहिए था? क्या हमें सार्वजनिक रूप से उसे माला पहनाना चाहिए था।' पढ़ें पूरी खबर...

कांग्रेस छोड़ दो; बजरंग को मिली जान से मारने की धमकी, विदेशी नंबर से आया मैसेज

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ज्वाइन करने वाले ओलंपियन पहलवान बजरंग पूनिया को जान से मारने की धमकी मिली है। पहलवान बजरंग पूनिया को वॉट्सऐप पर जान से मारने की धमकी दी गई है। एक विदेशी फोन नंबर से आए मैसेज में उन्हें कहा गया है कि बजरंग कांग्रेस छोड़ दो, वरना तेरे और तेरे परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा, ये हमारा आखिरी संदेश है। पढ़ें पूरी खबर...

देश में मिला एमपॉक्स का पहला संदिग्ध केस, अस्पताल में आइसोलेट किया गया मरीज

देश में एमपॉक्स (मंकीपॉक्स) का पहला संदिग्ध मामला सामने आया है। मरीज एक युवक है, जिसने हाल ही में एमपॉक्स से जूझ रहे देश से यात्रा की है। युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसे आइसोलेशन में रखा गया है। डब्ल्यूएचओ ने एमपॉक्स को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है और कई देशों में इसके बड़ी संख्या में मामले सामने आए हैं। भारत सरकार भी एमपॉक्स को लेकर कई दिनों से सतर्क है। पढ़ें पूरी खबर...

यूपी में तीन दिनों तक होगी भारी बारिश, जानें अन्य राज्यों का भी हाल

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक बार फिर से कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब डिप्रेशन में बदल गया है, जिसकी वजह से ओडिशा समेत कई राज्यों में आने वाले दिनों में बहुत भारी बरसात होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, ओडिशा में 8 और 9 सितंबर को बहुत भारी बारिश हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर...

डोनाल्ड ट्रंप की सीधी धमकी, डॉलर छोड़ा तो भुगतना होगा अंजाम; भारत पर क्या असर?

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने दुनियाभर के देशों को खुली धमकी दी है। विस्कॉन्सिन राज्य में एक रैली के दौरान ट्रंप ने कहा कि यदि आप 'डॉलर' छोड़ रहे हैं तो फिर आप 'संयुक्त राज्य अमेरिका' के साथ व्यापार को भूल जाइए क्योंकि हम आपके ऊपर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे। ट्रंप का यह बयान ब्रिक्स देशों के ऊपर एक हमला समझा जा रहा है, जो डॉलर की जगह किसी और मुद्रा को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बनाना चाहते हैं। ब्रिक्स देशों के अलावा कई और देश हैं जो कि आपसी व्यापार के समय डॉलर को बायपास करने का सोचते हैं। पढ़ें पूरी खबर...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें