Hindi Newsदेश न्यूज़Rahul Gandhi Notice by Court on Caste Census Statement Congress Attacks Says Judges Should be Removed

ऐसे जजों को बर्खास्त करो; जाति जनगणना वाले बयान पर राहुल गांधी को नोटिस मिलने से भड़की कांग्रेस

  • जाति जनगणना पर दिए गए बयान को लेकर राहुल गांधी को बरेली कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। इस पर कांग्रेस भड़क गई है और ऐसे जजों को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 22 Dec 2024 01:54 PM
share Share
Follow Us on
ऐसे जजों को बर्खास्त करो; जाति जनगणना वाले बयान पर राहुल गांधी को नोटिस मिलने से भड़की कांग्रेस

लोकसभा चुनाव में जाति जनगणना पर दिए बयान से नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। बरेली की जिला कोर्ट ने राहुल को उनके इस बयान को लेकर नोटिस जारी कर दिया है। इस पर कांग्रेस भड़क गई और यहां तक कह दिया कि ऐसे जजों को तुरंत ही उनके पद से बर्खास्त कर देना चाहिए। उनको जो गरीबों व अन्य से जुड़े मामले हैं, उस पर फैसला सुनाना चाहिए। बरेली कोर्ट ने राहुल गांधी को नोटिस जारी करते हुए सात जनवरी को पेश होने के लिए कहा है।

जाति जनगणना पर बयान को लेकर बरेली जिला अदालत द्वारा राहुल गांधी को नोटिस जारी किए जाने पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, "'यह न कोई खबर है और न ही इस पर कोई चर्चा होनी चाहिए। ऐसे मानसिक बीमार लोगों के पास याचिका फाइल करने के लिए समय होता है। अदालत की क्या दुर्दशा हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट की बात लोअर कोर्ट नहीं मान रहे। ऐसे मामले में भी नोटिस करना, जिसका कोई मतलब नहीं है, यह बकवास नोटिस है। ऐसे जजों को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए। लगता है अनपढ़ लोग हैं। या तो राजनीति दबाव में काम कर रहे हैं। जो मामले लंबित हैं गरीबों के, उस पर फैसला लेना चाहिए।''

कांग्रेस नेता उदित राज ने आगे कहा, ''जाति जनगणना पर राहुल ने उसका प्रचार किया, यह तो हमारा मुद्दा है। यह तो सामाजिक न्याय है, सबको भागीदारी देने की बात है। जिनकी पर्चेजिंग पावर नहीं है, उनके लिए योजनाएं बनाएं, उससे देश तरक्की करेगा। इससे बड़ा हित का मुद्दा इस समय भारत की राजनीति में है ही नहीं।''

ये भी पढ़ें:पिता के हत्यारों को भी..., राहुल गांधी के लिए क्या बोले सचिन पायलट
ये भी पढ़ें:देश में गृह युद्ध की कोशिश; अब जाति जनगणना पर राहुल गांधी की बढ़ गईं मुश्किलें

अपनी याचिका में पंकज पाठक ने कहा है कि हमें लगा कि जाति जनगणना पर चुनाव के दौरान राहुल गांधी द्वारा दिया गया बयान देश में गृहयुद्ध शुरू करने की कोशिश की तरह है। शुरू में, याचिका एमपी-एमएलए कोर्ट में दायर की गई थी, जहां इसे खारिज कर दिया गया था। हालांकि, याचिकाकर्ता ने जिला न्यायाधीश कोर्ट में अपील करके मामले को आगे बढ़ाया। पाठक ने कहा, “हमारी अपील वहां स्वीकार कर ली गई और राहुल गांधी को नोटिस जारी किया गया।”

याचिकाकर्ता ने इस बात पर जोर दिया कि राहुल गांधी के बयान से देश में विभाजन और अशांति भड़कने की संभावना है, जिसके लिए न्यायिक हस्तक्षेप की आवश्यकता है। इस बीच, राहुल गांधी ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग जारी रखी, उन्होंने दावा किया कि संविधान पर आक्रमण हुआ है और भारतीय जनता पार्टी, पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बी आर अंबेडकर का अपमान करके एक गंभीर गलती की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें