Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rahul gandhi ne pita ke hatyaron ko maf kiya said sachin pilot in parliament push and sove incident

पिता के हत्यारों को भी..., संसद में धक्का-मुक्की पर राहुल गांधी के लिए क्या बोले सचिन पायलट

  • संसद में धक्का-मुक्की मामले में राहुल गांधी को लेकर सचिन पायलट ने बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने अपने पिता के हत्यारों को भी माफ कर दिया। वो धक्का-मुक्की कभी नहीं कर सकते।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Dec 2024 11:22 AM
share Share
Follow Us on

बीते दिनों शीतसत्र के दौरान संसद में भारी बवाल देखने को मिला था। इस दौरान डॉ. भीमराव आम्बेडकर को लेकर दिए अमित शाह के बयान पर काफी विवाद हुआ था। इस दौरान कांग्रेस सांसदों और भाजपा सांसदों के बीच झड़प जैसी स्थिति भी देखने को मिली थी। इस घटना में राहुल गांधी पर भाजपा सांसद प्रताप सारंगी ने आरोप लगाया था कि उनकी धक्का-मुक्की की वजह से उन्हें चोट आई है। प्रताप सारंगी को इस घटना के बाद अस्पताल जाना पड़ा था। अब इस मामले में राजस्थान के पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री सचिन पायलट का बयान सामने आया है। उन्होंने राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा कि वो ऐसा कभी नहीं कर सकते।

क्या बोले सचिन पायलट

राहुल गांधी पर लगे आरोपों पर बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि जिस व्यक्ति ने अपने पिता के हत्यारों को माफ कर दिया, वो संसद में धक्का-मुक्की नहीं कर सकता है। इस दौरान सचिन पायलट ने भाजपा नेताओं और गृहमंत्री को निशाने पर लिया। डॉ. आम्बेडकर पर दिए अमित शाह के बयान पर बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा नेताओं के बाबा साहब आम्बेडकर के लिए जो भाव है, वो उनकी जुबान पर आ गया। पायलट ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह की शाख बचाने के लिए भाजपा नेताओं ने ऐसा किया। सचिन पायलट ने कहा कि डॉ. आम्बेडकर के ऊपर दिए बयान के बाद जब बात गले तक आ गई तो बात बनाने और मुद्दे को भटकाने के लिए भाजपा नेताओं ने जान बचाने के लिए संसद में टकराव पैदा करवा दिया।

कुछ भाजपा नेता भी करते हैं आम्बेडकर का सम्मान: सचिन पायलट

भाजपा और अमित शाह को निशाने पर लेते हुए सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा में कुछ ऐसे नेता हैं, जो बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर का दिल से सम्मान करते हैं। सचिन पायलट ने गृहमंत्री अमित शाह के डॉ. आम्बेडकर को लेकर दिए बयान पर नाराजगी जाहिर की और उस बयान की आलोचना की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें