Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़rahul gandhi meets donald lu in america sparks new row

'तख्तापलट कराने में माहिर' अमेरिकी राजनयिक से मिले राहुल, US बोला- सामान्य बातचीत

  • डोनाल्ड लू को तख्तापलट का माहिर माना जाता है और पाकिस्तान से लेकर बांग्लादेश तक में सरकारें बदलवाने में उनकी भूमिका की चर्चा होती रही है। यही नहीं पाकिस्तान में अपनी सरकार गिरने के बाद जब इमरान खान ने अमेरिका पर आरोप लगाए थे तो डोनाल्ड लू का नाम खुले तौर पर लिया था। उनसे अब राहुल गांधी मिले हैं।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटनThu, 12 Sep 2024 08:40 AM
share Share

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं और वहां लगातार कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं तो कुछ लोगों से मुलाकात भी कर रहे हैं। इस दौरान उनकी कुछ मुलाकातें विवादों का सबब भी बनी हैं। इनमें से ही एक मुलाकात जम्मू-कश्मीर और पंजाब को भारत से अलग करने की हिमायती सांसद इल्हान उमर से भी रही है, जिस पर जमकर विवाद हुआ। अब उनकी एक शीर्ष अमेरिकी राजनयिक से मुलाकात चर्चा में है, जिन्हें तख्तापलट कराने का माहिर माना जाता है। उनकी अमेरिकी विदेश मंत्रालय में तैनात दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों को देखने वाले राजनयिक डोनाल्ड लू से मीटिंग हुई है।

डोनाल्ड लू को तख्तापलट का माहिर माना जाता है और पाकिस्तान से लेकर बांग्लादेश तक में सरकारें बदलवाने में उनकी भूमिका की चर्चा होती रही है। यही नहीं पाकिस्तान में अपनी सरकार गिरने के बाद जब इमरान खान ने अमेरिका पर आरोप लगाए थे तो डोनाल्ड लू का नाम खुले तौर पर लिया था। राहुल गांधी की उनसे मीटिंग को लेकर भारत में सवाल उठाए जा रहे हैं तो वहीं अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि यह सामान्य मीटिंग थी। यह मीटिंग तब हुई है, जब डोनाल्ड लू इसी महीने के अंत में भारत और बांग्लादेश के दौरे पर आने वाले हैं।

अमेरिकी प्रवक्ता ने मीटिंग को लेकर कहा, 'अमेरिकी सरकार दूसरे देशों की सरकारों और विपक्षी दलों के नेताओं या फिर सिविल सोसायटी के लोगों से मिलती रहती है। यह हमारी साझेदारों के साथ सामान्य रूटीन मुलाकात का हिस्सा है।' हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी नहीं दी जा सकती। राहुल गांधी ने कैपिटल हिल में अमेरिका के कई सांसदों से मुलाकात की। इसके अलावा भारतीय समुदाय के भी कई नेताओं से मिले। राहुल गांधी ने ऐसी ही एक मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की थी। उन्होंने लिखा था, 'वॉशिंगटन डीसी के रेबर्न हाउस में अमेरिकी सांसदों से मिलना खुशी की बात रही। हमारे बीच भारत और अमेरिका के रिश्तों को मजबूत करने को लेकर बात हुई।'

भाजपा बोली- अब तो खुलकर भारत के खिलाफ आई कांग्रेस

हालांकि इन मुलाकातों का भी कोई वीडियो कांग्रेस की ओर से जारी नहीं किया गया। राहुल गांधी की मुलाकात इल्हान उमर से भी हुई थी, जो भारत विरोधी रुख के लिए चर्चित हैं। इल्हान उमर ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का भी दौरा किया था, जबकि भारत ने इस पर ऐतराज जताया था। यही नहीं इल्हान उमर की राय रही है कि कश्मीर को अलग हो जाना चाहिए। भाजपा आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने इल्हान उमर से राहुल की मुलाकात पर कहा कि राहुल गांधी ने अमेरिका में पाक स्पॉन्सर भारत विरोधी नेता, कट्टर इस्लामिक और आजाद कश्मीर की वकालत करने वाली इल्हान उमर से मुलाकात की है। कांग्रेस तो अब खुलकर भारत के खिलाफ काम करने लगी है।

ये भी पढ़े:राहुल गांधी तेरा दादी वाला हाल होगा; भाजपा के सिख नेता की धमकी वाला वीडियो वायरल
ये भी पढ़े:50% के पार ले जाएंगे... विवादों के बाद आरक्षण पर राहुल गांधी का स्पष्टीकरण
ये भी पढ़े:US में सिखों पर दिए गए बयान को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन, माफी की मांग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें