Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Rahul Gandhi and DK Shivakumar met in the US is there a possibility of something big happening in Karnataka

US में मिले राहुल गांधी और डीके शिवकुमार, क्या कर्नाटक में है कुछ बड़ा होने के आसार

  • शिवकुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ अपनी बैठक की तस्वीरें साझा की और ‘एक्स’ पर लिखा, ‘अपनी पत्नी ऊषा के साथ वाशिंगटन डी.सी. में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मिलकर बहुत अच्छा लगा।’

Nisarg Dixit Wed, 11 Sep 2024 09:42 AM
share Share

MUDA मामले को लेकर कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया नेतृत्व को बदलने की अटकलें जारी हैं। हालांकि, इसे लेकर कांग्रेस की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। इसी बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी की अमेरिका में मुलाकात ने चर्चाएं तेज कर दी हैं।

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है, जिससे पार्टी के भविष्य के नेतृत्व को लेकर नई अटकलें पैदा हो गई हैं। शिवकुमार ने अमेरिका की अपनी निजी यात्रा के दौरान गांधी से मुलाकात की है। यह मुलाकात ऐसे महत्वपूर्ण समय पर हुई है जब कांग्रेस अपनी बढ़ती महत्वाकांक्षाओं और भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच कर्नाटक इकाई को एकजुट रखने के लिए संघर्ष कर रही है।

शिवकुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ अपनी बैठक की तस्वीरें साझा की और ‘एक्स’ पर लिखा, 'अपनी पत्नी ऊषा के साथ वाशिंगटन डी.सी. में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मिलकर बहुत अच्छा लगा।' अमेरिका में गांधी से अनौपचारिक मुलाकात को लेकर, पार्टी के ही कुछ लोग शिवकुमार की सोची समझी चाल के रूप में देख रहे हैं।

कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व को लेकर बढ़ती अनिश्चितता के बीच प्रमुख गुट सत्ता के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) घोटाले को लेकर विवाद तथा सिद्दारमैया की याचिका पर उच्च न्यायालय की जारी सुनवाई से स्थिति और जटिल हो गई है, जिसमें उनके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए राज्यपाल की मंजूरी को चुनौती दी गई है।

CM पद की इच्छा रखने वालों को चेतावनी दें राहुल: कांग्रेस नेताओं का पत्र

कांग्रेस नेताओं के एक समूह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर उनसे पार्टी के उन नेताओं और राज्य के मंत्रियों को चेतावनी देने को कहा है जो कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की स्थिति में मुख्यमंत्री पद की आकांक्षा रखे हुए हैं। पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में वर्तमान एवं पूर्व सांसद तथा कुछ पूर्व मंत्री शामिल हैं। उन्होंने गांधी से इस बारे में भी निर्देश जारी करने का आग्रह किया कि वे कांग्रेस और कर्नाटक के हित को ध्यान में रखते हुए भविष्य में कोई हानिकारक बयान न दें।

एमयूडीए भूखंड आवंटन मामले में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के खिलाफ अभियोजन के लिए राज्यपाल द्वारा मंजूरी दिए जाने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर उच्च न्यायालय में सुनवाई हो रही है। ऐसे में प्रतीत होता है कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की स्थिति में कांग्रेस नेता मुख्यमंत्री बनने की होड़ में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं तथा उनमें से कई ने खुले तौर पर अपनी इच्छा व्यक्त भी की है।

राहुल गांधी को संबोधित पत्र में कहा गया है, ‘...वरिष्ठ मंत्रियों सहित छह से अधिक नेता भाजपा और जद (एस) के खिलाफ लड़ने के बजाय मुख्यमंत्री पद का दावा करते हुए बयान जारी कर रहे हैं। इसके कारण हमारे कई नेता और कार्यकर्ता हतोत्साहित हो रहे हैं तथा सरकार एवं पार्टी से उम्मीद खो रहे हैं।’

पत्र में कहा गया है कि कुछ नेताओं की ‘आंतरिक लड़ाई और लापरवाह बयानबाजी’’ के कारण कर्नाटक के लोग पार्टी और सरकार में धीरे-धीरे विश्वास खो रहे हैं, ‘इसलिए, हम आपके सम्मानित कार्यालय से विनम्रतापूर्वक अपील करते हैं कि उक्त नेताओं द्वारा जारी किए गए बयानों पर ध्यान दें और उन्हें कांग्रेस पार्टी एवं कर्नाटक राज्य के हित में भविष्य में ऐसे हानिकारक बयान जारी करने के खिलाफ चेतावनी दें।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें