वैष्णो देवी रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ प्रदर्शन जारी, लगातार 6 दिनों से कटरा बंद
- Vaishno Devi Ropeway Project: वैष्णो देवी रोपवे प्रोजेक्ट को लेकर कटरा में पिछले 6 दिनों से लगातार प्रदर्शन जारी है। हिरासत में लिए गए समिति प्रमुख की पत्नी ने धमकी दी है कि उनके पति की तबीयत लगातर बिगड़ रही है। अगर उन्हें रिहा नहीं किया गया तो वह आत्मदाह कर लेंगी।
जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी तीर्थयात्रा के लिए प्रस्तावित रोपवे परियोजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। स्थानीय लोगों का यह विरोध प्रदर्शन पिछले 6 दिनों से जारी है। इसके साथ ही प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों की रिहाई के लिए आंदोलनकारियों की भूख हड़ताल भी जारी है।
कटरा में जारी इस बंद के लिए श्री माता वैष्णों देवी संघर्ष समिति ने बंद का आह्वान किया था, जो कि बुधवार से शुरू हुआ। समिति ने इसे लेकर दावा किया था कि पूरा क्षेत्र उनके समर्थन में है और इस दौरान कोई भी गतिविधि नहीं होगी। प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए समिति के नेता भूपिंदर सिंह की पत्नी शिवानी जामवाल भी प्रदर्शनकारियों में शामिल हो गईं। उन्होंने पुलिस हिरासत में अपने पति और अन्य लोगों की बिगड़ती हालत का हवाला देते हुए उन्हें तत्काल रिहा न किए जाने पर आत्मदाह करने की धमकी दी। समिति द्वारा बंद के आह्वान के बाद कटरा में लगातार छठे दिन सभी दुकानें, रेस्तरां और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे और सड़को से ट्रैफिक पूरी नदारद रहा।
समिति के प्रवक्ता ने कहा कि जब तक सरकार रोपवे परियोजना को रद्द नहीं करती, तब तक बंद जारी रहेगा। यह अस्तित्व और सम्मान की लड़ाई होने के साथ ही माता के पारंपरिक मार्ग से तीर्थयात्रा की निरंतरता सुनिश्चित करना भी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा करने या समिति के साथ बातचीत करने से इनकार करके जानबूझकर स्थिति को और खराब कर रही है।
श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति के 18 सदस्यों की रिहाई की मांग को लेकर पांच युवक बुधवार रात से भूख हड़ताल पर हैं। इन सदस्यों को कटरा में रोपवे परियोजना के खिलाफ विरोध मार्च के दौरान हिरासत में लिया गया था। शिवानी जामवाल ने कहा कि अगर आज शाम तक मेरे पति और अन्य को रिहा नहीं किया गया तो मैं आत्मदाह कर लूंगी। उन्होंने दावा किया कि हिरासत में लिए गए लोगों की सेहत बिगड़ रही है।