मुझे तमिलनाडु में पॉपुलर बिहारी बनना पड़ेगा, क्यों धोनी से आगे निकलना चाहते हैं प्रशांत किशोर
- चेन्नई के निकट मामल्लपुरम में टीवीके की पहली वर्षगांठ समारोह में विजय ने कहा कि भाजपा ने त्रिभाषा नीति पर द्रमुक के 'गेट आउट मोदी' का जवाब 'गेट आउट स्टालिन' से दिया, 'ठीक उसी तरह, जैसे एलकेजी और यूकेजी के बच्चे लड़ते हैं।'

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर अब अभिनेता विजय की पार्टी का समर्थन करते नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि 2026 में तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत के लिए TVK यानी तमिलगा वेत्री कझगम की मदद करेंगे। इस दौरान किशोर ने पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जिक्र किया और कहा कि उन्हें लोकप्रियता में धोनी से भी आगे निकलना होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किशोर ने कहा, 'मैं यहां अपने भाई, अपने दोस्त विजय की मदद के लिए यहां नहीं आया हूं। क्योंकि उन्हें इसकी जरूरत नहीं है। वह तमिलनाडु के लिए नई उम्मीद हैं और मैं इसलिए यहां आया हूं।' वंशवाद की राजनीति को लेकर उन्होंने कहा कि अगर भारत में सुनील गावस्कर और कपिल देव के बेटे ही क्रिकेट खेलते, तो क्या सचिन तेंडुलकर, धोनी या विराट कोहली जैसे सितारे पैदा होते।
उन्होंने राज्य में लोकप्रियता के मामले में धोनी से भी आगे निकलने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा, 'मुझे तमिलनाडु में सबसे लोकप्रिय बिहारी बनना होगा। तो ऐसे में मुझे धोनी से प्रतिस्पर्धा करनी होगी, जो चेन्नई सुपर किंग्स को जिताते हैं। मैं आपके नेता की अगुवाई में टीवीके के जीत दिलाऊंगा। इसलिए मैं यहां आया हूं।' उन्होंने टीवीके को एक आंदोलन बताया है।
उन्होंने कहा, 'जो भी आप 30-35 सालों से देख रहे हैं, अब बहुत हुआ। अब बदलाव का समय है। विजय के नेतृत्व में टीवीके में बदलाव और उम्मीद नजर आती है।' उन्होंने पार्टी के सदस्यों से TVK को तीन महीनों के अंदर मजबूत करने के लिए कहा है।
विजय ने उड़ाया बीजेपी और डीएमके का मजाक
चेन्नई के निकट मामल्लपुरम में टीवीके की पहली वर्षगांठ समारोह में विजय ने कहा कि भाजपा ने त्रिभाषा नीति पर द्रमुक के 'गेट आउट मोदी' का जवाब 'गेट आउट स्टालिन' से दिया, 'ठीक उसी तरह, जैसे एलकेजी और यूकेजी के बच्चे लड़ते हैं।' विजय ने कहा कि टीवीके सभी भाषाओं का सम्मान करती है, लेकिन किसी अन्य भाषा के लिए अपना आत्मसम्मान नहीं छोड़ेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।