Hindi Newsदेश न्यूज़omar abdullah praises narendra modi says you complete all promises

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी की जमकर की तारीफ- आपने हर वादा निभाया, दिल और दिल्ली की दूरी घटा दी

  • उमर अब्दुल्ला ने टनल के उद्घाटन पर नरेंद्र मोदी को जमकर सराहा और कहा कि आप अपने सारे वादे पूरे करते जा रहे हैं। आपने कश्मीर और दिल्ली के बीच दिल की दूरी घटा दी है। दिल और दिल्ली की दूरी अब कम हुई है, जिसका आपने वादा किया था।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, सोनमर्गMon, 13 Jan 2025 02:29 PM
share Share
Follow Us on

जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन हुआ है। इसका उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया तो वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और एलजी मनोज सिन्हा मौजूद थे तो वहीं सीएम के तौर पर उमर अब्दुल्ला भी रहे। विपक्षी दल नेशनल कॉन्फ्रेंस का नेता होने के बाद भी उमर अब्दुल्ला और पीएम मोदी के बीच काफी अच्छा तालमेल बीते कुछ दिनों में दिखा है। उमर अब्दुल्ला ने टनल के उद्घाटन पर नरेंद्र मोदी को जमकर सराहा और कहा कि आप अपने सारे वादे पूरे करते जा रहे हैं। आपने कश्मीर और दिल्ली के बीच दिल की दूरी घटा दी है। दिल और दिल्ली की दूरी अब कम हुई है, जिसका आपने वादा किया था।

उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'यह हमारी खुशकिस्मती है कि इस टनल का उद्घाटन आपने किया है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट में बहुत सी बाधाएं आईं, लेकिन आपने और नितिन गडकरी जी ने तेजी से काम को आगे बढ़ाया। अब यहां साल के 12 महीने टूरिज्म होगा और देश के सभी हिस्सों से कश्मीर जुड़ा रहेगा।' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहब की कोशिशों के चलते सरहद पर अमन कायम हुआ है। इससे दूरदराज के इलाकों में भी लोग पहुंच रहे हैं। हम अंदाजा नहीं लगा सकते कि कितने दूरदराज के इलाकों में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। उम्मीद है कि अब सोनमर्ग में भी खूब लोग आएंगे। जोजिला टनल पर भी तेजी से काम चल रहा है।'

ये भी पढ़ें:दिल्ली में भिड़ी आप और कांग्रेस, उमर अब्दुल्ला बोले- तो खत्म कर दो इंडिया गठबंधन
ये भी पढ़ें:मोदी को पहला मौका दिया जाना चाहिए, उन्होंने कोई दबाव नहीं डाला; क्यों बोले उमर?
ये भी पढ़ें:सत्ता का 'हाइब्रिड मॉडल' किसी को फायदा नहीं देगा, CM उमर का किस पर निशाना

केंद्र शासित प्रदेश के सीएम ने कहा, 'आप जब श्रीनगर में प्रचार करने आए थे तो योग दिवस पर कार्य़क्रम हुआ था। आपने उस दौरान कुछ बातें कही थीं, जिससे लोगों का आप पर भरोसा बढ़ा है। आपने कहा था कि दिल्ली और दिल की दूरी को आप मिटाने में जुटे हैं। यह बात आपके काम से साबित होती है। 15 दिन के अंदर जम्मू-कश्मीर में यह आपकी दूसरी विजिट है। इससे पहले जम्मू को रेल डिविजन से आपने नवाजा और अब यहां आए हैं। ऐसे कदमों से दिल और दिल्ली की दूरी कम होती है।' उन्होंने कहा कि आपने उस दौरान चुनाव का वादा किया था और बात पर आप कायम रहे। 4 महीने के अंदर आपने चुनाव कराए। इसी बात का नतीजा है कि मैं सीएम की हैसियत से इस कार्य़क्रम में बात कर रहा हूं।

दो वादे पूरे होने की तारीफ और तीसरे की उम्मीद भी जता दी

उमर अब्दुल्ला ने शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर भी केंद्र सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शांति से चुनाव हुए। कहीं कोई धांधली और उपद्रव की शिकायत नहीं आई। इसका श्रेय आपको, आपके साथियों और चुनाव आयोग को जाता है। आपने एक बात और कही थी, जिस पर लोग खूब सवाल करते हैं। यह सवाल जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का है। मेरा दिल यह कहता है कि आप अपने इस तीसरे वादे को भी जल्दी ही पूरा करेंगे और जम्मू-कश्मीर जल्दी ही रियासत की हैसियत फिर से पाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें