Hindi Newsदेश न्यूज़New Delhi Railway Station incident Minister should resign in an attempt to hide the stampede TMC

भगदड़ छिपाने की कोशिश में सरकार, रेल मंत्री इस्तीफा दें; नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना पर TMC

  • New Delhi Railway Station incident: नई दिल्ली स्टेशन हादसे में कई लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले पर अब टीएमसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की है। इतना ही नहीं पार्टी ने केंद्र सर घटना को छिपाने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 Feb 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
भगदड़ छिपाने की कोशिश में सरकार, रेल मंत्री इस्तीफा दें; नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना पर TMC

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना को लेकर राजनीति तेज हो गई है। विपक्षी पार्टियां लगातार सरकार के व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने भी रविवार को केंद्र सरकार के ऊपर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को छिपाने का प्रयास करने का आरोप लगाया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की भी मांग की। शनिवार रात को हुई घटना में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई लोगों की मौत हो गई थी।

टीएमसी की सांसद सागरिका घोष ने भारत सरकार पर भारतीय नागरिकों की जान के साथ बेरहमी से खेलने का आरोप लगाया। सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में घोष ने लिखा,"पहले नरेन्द्र मोदी और उनकी भाजपा ने किसी भी भगदड़ से इनकार किया। फिर उन्होंने इसे अफवाह बताया। फिर उन्होंने स्वीकार किया कि 'कुछ लोग' 'घायल' हुए हैं। फिर भाजपा को मजबूरन यह स्वीकार करना पड़ा कि 'कुछ' लोग 'मर गए' होंगे।"

टीएमसी सांसद ने कहा कि जुमला पार्टी और इसकी जुमला सरकार बार-बार मौतों और त्रासदियों पर पर्दा डालती रहती है और भारतीय नागरिकों के जीवन के साथ बेरहमी से खेलती है। नयी दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ से मोदी सरकार का 'न्यूनतम शासन, अधिकतम प्रचार' का मंत्र फिर से उजागर हो गया है। यह दुखद है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

ये भी पढ़ें:मेरी बेटी मर गई... तभी आ गई सांस, नई दिल्ली स्टेशन हादसे की यह कहानी इमोशनल है
ये भी पढ़ें:नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ में लोगों की कैसे हुई मौत, आ गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट

तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद साकेत गोखले ने मांग की कि वैष्णव को या तो बर्खास्त कर देना चाहिए या उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। क्योंकि रेलवे ने और मंत्री ने घटना को छिपाने की कोशिश की है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मैं कल रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में हुई 17 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर को सुनकर स्तब्ध हूं। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेधनाएं प्रकट करता हूं।

गोखले ने कहा कि भगदड़ के कई घंटों बाद तक रेलवे ने इससे इनकार किया और कहा कि यह 'अफवाह है'। यह मामले को छिपाने का निर्लज्ज प्रयास था, जब तक कि शव मिलने शुरू नहीं हो गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें