नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ में फंसे लोगों की कैसे हुई मौत, आ गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट
- New Delhi Station Stampede: शनिवार की रात अचानक महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ गई और कई लोग भीड़ में दब गए। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है।
New Delhi Station Stampede Update: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। इनमें 11 महिलाएं और पांच बच्चे भी शामिल थे। जानकारी के मुताबिक प्लैटफॉर्म अचानक इतनी भीड़ बढ़ की कई लोग दब गए। बाद में कई लोगों के शव लोगों की भीड़ में से निकाले गए। इस बीच जि लोगों की मौत हुई उनमें से पांच लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक इन पांचों की मौत ट्रॉमेटिक ऐस्पिफिक्सया (Traumatic Asphyxia) के चलते हुई है।
राम मनोहर लोहिया अस्पताल में हुए पांच शवों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि सभी की मौत ट्रॉमेटिक ऐस्पिफिक्सया की वजह से हुई है। ट्रॉमेटिक एक्सफेसिया ऐसी स्थिति है जब किसी की छाती या पेट के ऊपरी हिस्से में जरूरत से ज्यादा दबाव की वजह से ऑक्सीजन या ब्लड सप्लाई रुक जाती है।
कहां-कहां आई चोट
वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आरएमएल अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, ज्यादातर लोगों की छाती और पेट के हिस्सों पर चोटें थीं और संभावना है कि इनकी मौत दम घुटने के कारण हुई।
आरएमएल अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. अजय शुक्ला ने कहा, "हमें पांच शव मिले, एक पुरुष की उम्र 25 साल और चार महिलाएं - तीन की उम्र तीस के आसपास और एक की उम्र 70 साल थी। चार शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि शनिवार रात मची भगदड़ की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है। स्थिति अब सामान्य है। श्री उपाध्याय ने कहा, “घटना के समय पटना जाने वाली मगध एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म 14 पर खड़ी थी और जम्मू जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म 15 पर खड़ी थी।” उन्होंने बताया कि यह घटना तब हुई जब फुट ओवरब्रिज से प्लेटफॉर्म की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर कुछ यात्री फिसल गए और उनके पीछे चल रहे यात्री भगदड़ में फंस गए। प्रयागराज में महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेनों में सवार होने के लिए स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की भारी भीड़ के कारण यह स्थिति पैदा हुई।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर इस घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द स्वस्थ हों। अधिकारी इस भगदड़ से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं।”
भाषा से इनपुट