Hindi Newsदेश न्यूज़Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Maha Vikas Aghadi losing where Rahul Gandhi holds Election Rally

जहां-जहां राहुल गांधी ने की चुनावी सभा, वहां-वहां MVA का बंटाधार, सिर्फ एक पर राहत के आसार

Maharashtra Assembly Chunav Parinam: नंदूड़बाड़ विधानसभा सीट पर भाजपा के विजय कुमार गावित ने कांग्रेस के किरण दामोदर ताडावी पर 52, 586 वोटों से बढ़त बना रखी है। गावित 1995 से लगातार इस सीट से छह बार चुनाव जीत चुके हैं। सातवीं बार वह यहां से मैदान में हैं।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 23 Nov 2024 02:54 PM
share Share
Follow Us on

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Parinam: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति बड़ी जीत की तरफ बढ़ती दिख रही है। चुनाव नतीजों और ताजा रुझानों के मुताबिक महायुति गठबंधन अब तक 288 में से 226 सीटों पर प्रचंड जीत दर्ज करता दिख रहा है। इसमें भाजपा अकेले 129 सीटों पर आगे चल रही है। दूसरे नंबर पर एकनाथ शिंदे की शिवसेना है, जो 56 सीटों पर आगे चल रही है और अजित पवार की एनसीपी 39 पर आगे चल रही है। उधर, विपक्षी महाविकास अघाड़ी 54 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इसमें कांग्रेस-19, शिवसेना (उद्धव)-13 और एनसीपी (शरद पवार) 19 सीटों पर आगे चल रही है।

एमवीए गठबंधन के बड़े नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का जादू और दांव इस चुनाव में नहीं चल सका है। इसकी बानगी इस बात से भी झलकती है कि उन्होंने जिन-जिन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया है, वहां एमवीए के उम्मीदवार पिछड़ रहे हैं। आकंड़ों के मुताबिक, राहुल गांधी ने महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनावों के दौरान कुल सात असेंबली सीटों नंदुरबार, धामनगांव रेलवे, नागपुर ईस्‍ट, गोंदिया, चिमूर, नांदेड़ नॉर्थ और बांद्रा ईस्‍ट सीट पर चुनावी रैलियां की थीं। इनमें से सिर्फ एक सीट पर ही महाविकास अघाड़ी का उम्मीदवार ताजा रुझानों तक आगे चल रहा है। बाकी छह सीटों पर MVA के उम्मीदवार पीछे चल रहे हैं।

नंदूरबार, धामनगांव रेलवे, नागपुर पूर्व, चिमूर और गोंदिया सीट से भाजपा उम्मीदवार, जबकि नांदेड़ उत्तर से एकनाथ शिंदे की शिवसेना के उम्मीदवार फिलहाल आगे चल रहे हैं। सिर्फ बांद्रा ईस्ट से उद्धव ठाकरे की शिवसेना के उम्मीदवार वरुण सतीश सरदेसाई7926 वोटों से आगे चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:6 महीने में ही राहुल के सारे दांव फेल, जिसने चढ़ाया था उसी ने फर्श पर ला पटका
ये भी पढ़ें:पहली ही पारी में प्रियंका गांधी ने कर दिया कमाल, भाई राहुल को छोड़ दिया पीछे
ये भी पढ़ें:विपक्ष का नेता बनने लायक नहीं छोड़ा, आचार्य प्रमोद का राहुल पर तंज
ये भी पढ़ें:'राहुल गांधी से बेहतर नेता हैं अभिषेक बनर्जी', दिलीप घोष के बयान से बढ़ी हलचल

नंदूड़बाड़ विधानसभा सीट पर भाजपा के विजय कुमार गावित ने कांग्रेस के किरण दामोदर ताडावी पर 52, 586 वोटों से बढ़त बना रखी है। गावित 1995 से लगातार इस सीट से छह बार चुनाव जीत चुके हैं। सातवीं बार वह यहां से मैदान में हैं। इसी तरह धामनगांव रेलवे सीट परभी कांग्रेस के उम्मीदवार जगताप वीरेंद्र वालमीराव पर भाजपा के अदसद प्रताप अरुणभाऊ ने 6023 वोटों की बढ़त बना रखी है।

बता दें कि छह महीने पहले लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी का सिक्का चला था। राज्य की 48 में से 30 लोकसभा सीटों पर MVA को जीत मिली थी, जबकि सि्रफ17 पर ही महायुति के उम्मीदवार जीत दर्ज कर सके थे। छह महीने क अंदर महायुति ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए प्रचंड जीत दर्ज की है, जबकि राहुल गांधी का सिक्का और दांव फेल हो गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें