Hindi Newsदेश न्यूज़Wayanad Lok Sabha Result Priyanka Gandhi Leads by 4 Lakh More Margin from Rahul Gandhi Victory

पहली ही चुनावी पारी में प्रियंका गांधी ने कर दिया कमाल, भाई राहुल को छोड़ दिया पीछे

  • इस साल हुए लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड सीट को 3.65 लाख वोटों के मार्जिन से जीता था। अब प्रियंका ने उस मार्जिन को पीछे छोड़ते हुए बड़ी बढ़त हासिल कर ली है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 02:38 PM
share Share

Wayanad Results: केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर प्रियंका गांधी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही हैं। उन्होंने अपनी पहली ही चुनावी पारी में भाई राहुल गांधी को पीछे छोड़ दिया है। वायनाड से प्रियंका की जीत का मार्जिन चार लाख से भी ज्यादा हो गया। इस साल हुए लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड सीट को 3.65 लाख वोटों के मार्जिन से जीता था। अब प्रियंका ने उस मार्जिन को पीछे छोड़ते हुए बड़ी बढ़त हासिल कर ली है।

चुनाव आयोग के अनुसार, वायनाड लोकसभा उपचुनाव में वोटों की छह घंटे की गिनती के बाद इस निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ की उम्मीदवार प्रियंका ने चार लाख से अधिक वोटों की बढ़त बना ली है। दोपहर ढाई बजे तक प्रियंका को छह लाख से ज्यादा वोट मिल चुके हैं, जबकि दूसरे नंबर पर सीपीआई उम्मीदवार हैं, जिन्हें 209906 वोट मिले हैं।

वहीं, तीसरे नंबर पर बीजेपी की उम्मीदवार नव्या हरिदास को 109202 वोट मिले हैं। प्रियंका द्वारा हासिल की गई बढ़त पर प्रतिक्रिया देते हुए, कांग्रेस की सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने कहा कि उन्हें इस साल अप्रैल में होने वाले लोकसभा चुनावों में अपने भाई राहुल गांधी से अधिक वोट मिलेंगे और वह रिकॉर्ड अंतर से जीतेंगी।

रेड्डी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "मतगणना के दिन एक आश्चर्यजनक पहला रुझान केरल के वायनाड में हमारी नेता प्रियंका गांधी जी के लिए भारी शुरुआती बढ़त है। वायनाड के लोग निश्चित रूप से आज जीत के अंतर को बड़ा करने जा रहे हैं और प्रियंका जी शानदार जीत के साथ संसदीय शुरुआत करेंगी।" वहीं, आईयूएमएल सुप्रीमो पनक्कड़ सादिक अली शिहाब थंगल ने कहा कि रुझानों के अनुसार, प्रियंका को राहुल से अधिक वोट मिलेंगे और उन्हें मिलने वाले वोटों की संख्या उनके भाई से अधिक होगी।

बता दें कि राहुल गांधी ने साल 2019 में केरल की वायनाड और यूपी की अमेठी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें अमेठी में हार का सामना करना पड़ा था। तब वायनाड में राहुल की बड़ी जीत हुई थी। उन्होंने उस बार 431770 वोटों से वायनाड का चुनाव जीता था। इसी तरह 2024 के लोकसभा चुनाव में भी राहुल ने रायबरेली और वायनाड सीट से चुनाव लड़ा। दोनों जगह जीतने के बाद उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी। यहां पर उनका मार्जिन कम होकर 364422 आ गया था। पार्टी ने उपचुनाव में प्रियंका गांधी को वायनाड से उम्मीदवार बनाया और अब नतीजों में वे बड़ी जीत की ओर बढ़ रही हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें